Neemuch News
नीमच: Neemuch News, जिले के जीरन थाना क्षेत्र में दशहरे के सांस्कृतिक मंच पर अश्लील डांस रोकने गए युवक को पार्षद ने पीट दिया। मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल। वीडियो सामने आने के बाद युवक ने पार्षद के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया।
दरअसल, 1 अक्टूबर की रात नगर परिषद जीरन में दशहरा मेले के दौरान महिला कलाकारों ने कथित तौर पर कम कपड़ों में फिल्मी गानों पर अश्लील डांस किया। जिसमें उनके साथ एक युवक भी नाच रहा था। रात लगभग 12 बजे, जीरन निवासी भेरूलाल अहिरवार ने इस पर आपत्ति जताई। जिसके बाद मंच पर मौजूद वार्ड क्रमांक 7 के कांग्रेस पार्षद पुष्पेंद्र सिंह सोनगिरा से उनकी कहासुनी हो गई।
विवाद जल्द ही मारपीट में बदल गया। घटना के बाद, भेरूलाल अहिरवार ने साथियों के साथ थाने पहुंचकर पार्षद सोनगिरा के खिलाफ जातिसूचक गालियां देने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। मामले से जुड़ा वीडियो भी शनिवार शाम सामने आया, जिसमें कांग्रेस पार्षद युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच बचाव किया। पार्षद सोनगिरा ने आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि अहिरवार ने बिना कारण विवाद किया और मारपीट भी की। जीरन थाना प्रभारी उमेश यादव ने अश्लील डांस की शिकायत मिलने से इनकार किया, लेकिन यह पुष्टि की है कि मारपीट के आरोप में पार्षद के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है ओर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
read more: अगवा किसान को 10 लाख रुपये की फिरौती वसूलने के बाद छोड़ा, पुलिस ने जांच शुरू की
read more: आदित्य के सुपर 10, पुणेरी पल्टन ने पिंक पैंथर्स को रोमांचक मुकाबले में हराया