BJP नेता ने की आत्महत्या, भाजपा विधायक प्रतिनिधि समेत इन 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, कांग्रेस ने की SIT की मांग

BJP leader committed suicide: इस मामले को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेसियों ने SIT गठित करने की मांग की है। और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की भी मांग कर रही है। जिला अध्यक्ष के साथ SP को ज्ञापन सौंपा गया है

BJP नेता ने की आत्महत्या, भाजपा विधायक प्रतिनिधि समेत इन 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, कांग्रेस ने की SIT की मांग

American Severe cold-Storm News। Photo Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: October 10, 2024 / 05:25 pm IST
Published Date: October 10, 2024 5:25 pm IST

बैतूल: BJP Leader Suicide Case: बैतूल में एक बीजेपी नेता ने आत्महत्या कर ली है। वहीं आत्महत्य करने से पहले BJP नेता ने एक सुसाइड नोट छोड़ दिया था। इसके आधार पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बड़ी बात यह है कि FIR में BJP नेताओं के ही नाम शामिल हैं।

इस मामले को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेसियों ने SIT गठित करने की मांग की है। और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की भी मांग कर रही है। जिला अध्यक्ष के साथ SP को ज्ञापन सौंपा गया है। 7 अक्टूबर को BJP नेता रविंद्र देशमुख ने खुदकुशी की थी। यह सारनी थाना क्षेत्र का मामला है।

BJP Leader Suicide Case: बैतूल के भाजपा नेता रविंद्र देशमुख की आत्महत्या के मामले में पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस को मिली सुसाइड नोट के मुताबिक उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाने वाला कोई और नहीं, बल्कि भाजपा विधायक का प्रतिनिधि ही है।

 ⁠

दरअसल, मरने से पहले भाजपा नेता ने अपनी मौत के लिए इन्हीं लोगों के नाम अपने सुसाइड नोट में लिखे थे। बैतूल जिले के सारणी क्षेत्र के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रविंद्र देशमुख की आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

सुसाइड नोट में इन आरोपियों के नाम

शव की जांच के दौरान मृतक की पैंट की पीछे की जेब से एक सुसाइड नोट मिला था। इसमें मृतक ने विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे, दीपक शिवहरे, प्रमोद गुप्ता, अभिषेक साहू, मो. नसीम रजा, शमीम रजा, नाजिया बानो, करण सूर्यवंशी, भोला सिंह उर्फ रामनारायण सिंह को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था। सुसाइड नोट में विस्तार से लिखा गया है कि इन्हीं व्यक्तियों ने पैसों के लिए मानसिक प्रताड़ना दी और समाज में छवि खराब करने की धमकी देकर दबाव बनाया।

मृतक रविन्द्र देशमुख के परिजन इस पूरे मामले में कहते है कि रंजीत सिंह और अन्य लोग भाई पर दबाव बनाते थे, जबकि रवि ने इन लोगों को एक करोड़ रुपये से ज़्यादा दे चुका था। अब हम यही चाहते हैं कि आरोपीगण मृतक की पत्नी को पैसा वापस करें और प्रताड़ित करने वालों को सज़ा मिले।

read more:  National Golf Championship: रायपुर में नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन, देश के 20 राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा 

read more:  Zodiac Signs: दुर्गा अष्टमी के दिन चमक उठेगी इन 3 राशिवालों की किस्मत, सर्वार्थ सिद्धि योग से सफल होंगे सभी काम! 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com