Congress MLA’s House Stolen : इस कांग्रेस विधायक के घर आधी रात चोरों ने बोला धावा, साढ़े चार लाख रुपए कैश किया पार

कांग्रेस विधायक के घर देर रात चोरों ने बोला धावा, साढ़े चार लाख रुपए कैश किया पार..Congress MLA's House Stolen: Thieves raided Congress MLA..

Congress MLA’s House Stolen : इस कांग्रेस विधायक के घर आधी रात चोरों ने बोला धावा, साढ़े चार लाख रुपए कैश किया पार

Congress MLA's House Stolen: Bala Bachchan X handle

Modified Date: January 30, 2025 / 10:52 am IST
Published Date: January 30, 2025 10:50 am IST
HIGHLIGHTS

बड़वानी :  Congress MLA’s House Stolen :  जिले के राजपुर क्षेत्र में पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस विधायक बाला बच्चन के घर चोरी की वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, चोरों ने बाला बच्चन के ग्राम कासेल स्थित घर में सेंधमारी कर लगभग 4.5 लाख रुपये की नगदी चुरा ली। यह घटना देर रात की है, जब बाला बच्चन अपने परिवार के साथ घर में थे। चोरों ने घर में घुसकर चोरी की और आसानी से फरार हो गए। घटना के बाद, बाला बच्चन ने गार्ड और परिवार के साथ राजपुर थाने का रुख किया और एफआईआर दर्ज करवाई। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सचिन जोशी ने इस मामले में कहा कि राजपुर क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

Read More : Fight With Teacher In Betul : इस मामूली सी बात को लेकर दुकानदारों ने शिक्षकों से की जमकर मारपीट, तीन टीचर घायल, वीडियो हुआ वायरल

Congress MLA’s House Stolen :  इससे पहले भी राजपुर में एक व्यापारी के घर चोरी हो चुकी थी, लेकिन पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिला था। अब पूर्व गृहमंत्री के घर पर चोरी होने से क्षेत्र में भय का माहौल है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे किसी भी स्थान पर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।