Fight With Teacher In Betul : इस मामूली सी बात को लेकर दुकानदारों ने शिक्षकों से की जमकर मारपीट, तीन टीचर घायल, वीडियो हुआ वायरल
इस मामूली सी बात को लेकर दुकानदारों ने शिक्षकों से की जमकर मारपीट..Fight With Teacher In Betul: Shopkeepers beat up teachers fiercely..
Fight With Teacher In Betul: Image Sourec-IBC24
बैतूल : Fight With Teacher In Betul जिले के चौपाटी क्षेत्र में बुधवार रात तीन शिक्षकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह विवाद बाइक को खड़ा करने को लेकर हुआ था, जब शिक्षकों ने अपनी बाइक चौपाटी के दुकानदारों के पास खड़ी की। इसके बाद दुकानदारों ने शिक्षकों से बहस शुरू कर दी, जो जल्दी ही मारपीट में बदल गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक शिक्षक को दुकानदार मिलकर बेरहमी से पीट रहे हैं। जब दो अन्य शिक्षक अपने साथी को बचाने आए, तो उन्हें भी दुकानदारों ने जमकर पीटा।
Fight With Teacher In Betul वीडियो में यह दृश्य बेहद भयंकर था, और चौपाटी पर खड़े लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षकों ने गंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है, और जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Facebook



