Betul news: फर्जी शिक्षा अधिकारी का भंडाफोड़, पूरा परिवार मिलकर करता था फ्रॉड, ऐसे लोगों को बनाता था शिकार
फर्जी शिक्षा अधिकारी का भंडाफोड़, पूरा परिवार मिलकर करता था फ्रॉड, ऐसे लोगों को बनाता था शिकार Whole family fraud of fake education officer
Fraud of about 2 to 3 crores from 100 people, whole family of fake education officer
Whole family fraud of fake education officer: बैतूल। जिले में धोखाधड़ी की एक शिकायत पर जब पुलिस ने विवेचना शुरू की तो नॉकरी लगाने के नाम पर करीब एक सैकड़ा लोगों से 2 से तीन करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आ गया। पुलिस ने जब आरोपी विशाल जैसवाल को हिरासत में लिया तो उसके घर से फर्जी मार्कशीट, नकली दस्तावेज, फर्जी सेल सहित लेपटॉप और दो आई फोन बरामद किए गए।
read more: अकाउंट में नहीं आया कियोस्क शाखा में जमा किया पैसा, बौखलाए खाताधारकों ने उठाया ऐसा कदम
आरोपी अपने आप को भोपाल माध्यमिक शिक्षा मंडल का अधिकारी बताते हुए लोगों को झांसा देकर रुपया ऐंठ लेता था। खास बात ये है कि इस पूरे फ़र्जी वाड़े में आरोपी की मां, बहन, पिता भी शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है। पुलिस ने भोपाल से भी एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है, जो फर्जी दस्तावेजों की छपाई करके आरोपियों को उपलब्ध कराता था।
read more: स्कूल की छत पर काम कर रहा था मजदूर, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
एस पी सिद्धार्थ चौधरी के मुताबिक, आरोपी से की गई पूछताछ में एक सैकड़ा से अधिक लोग ठगी का शिकार हुए हैं। पूरा मामला लगभग 2 से 3 करोड़ रुपये का है। फिलहाल दो शिकायत कर्ताओं ने ही इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों के बैंक ट्रांजेक्शन की जांच भी की जा रही है। IBC24 से नंद किशोर पवार की रिपोर्ट

Facebook



