Due to the mistake of the kiosk operator, the account holders protested for not getting money in the bank account
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। गौरेला में स्टेट बैंक की कियोस्क शाखा में जमा किये गये पैसों की सैकड़ों खाताधारकों को वापस दिलाने की मांग को स्वाभिमान पार्टी ने स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया। स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूरन छाबरिया के नेतृत्व में गौरेला की स्टेट बैंक शाखा के सामने प्रदर्शन किया।
read more: नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, आवागमन बंद होने से परेशान हो रहे यात्री
प्रदर्शन के दौरान स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश ने कहा कि गौरेला के सेमरा स्थित कियोस्क बैंक की शाखा में सैकड़ों लोगों ने अपनी खून पसीने की कमाई जमा करायी थी, जिसको कियोस्क संचालक की गलती से लोगों के बैंक एकाउंट में नहीं आया। अब शादी ब्याह का सीजन में लोग अपनी जमापूंजी निकाल नहीं पा रहे हैं, वहीं जिला प्रशासन और बैंक प्रबंधन से कई मर्तबा लोगों के पैसा वापस दिलाने की मांग की गयी, पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसके बाद स्वाभिमान पार्टी ने बैंक के सामने विरोध प्रदर्शन किया। IBC24 से शरद अग्रवाल की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 5