Betul News: सेक्स रैकेट पर पुलिस की दबिश, होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले आठ जोड़े, ऐसे हुआ खुलासा

सेक्स रैकेट पर पुलिस की दबिश, होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले आठ जोड़े Eight couples found in objectionable condition in hotel

Betul News: सेक्स रैकेट पर पुलिस की दबिश, होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले आठ जोड़े, ऐसे हुआ खुलासा

Police arrested eight couples found in objectionable condition in hotel

Modified Date: May 14, 2023 / 05:33 pm IST
Published Date: May 14, 2023 5:33 pm IST

बैतूल। पुलिस एसपी के निर्देश पर एक होटल में छापामार कार्रवाई करते हुए 8 युवक-युवती के जोड़े और होटल स्टाफ के दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है की जिस होटल से इन सभी को पुलिस ने हिरासत में लिया है उस होटल में पूर्व में भी कार्रवाई की गई थी। बता दे कि  जिन जोड़ों को हिरासत में लिया गया है वे सभी जिला मुख्यालय और आस पास के इलाके के रहने वाले है।

read more: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, काम के दौरान कर्मचारी ही कर रहे ऐसी गलतियां 

एसडीओपी सृष्टि भार्गव का कहना है की कई बार से सूचना मिल रही थी की शहर के कुछ होटलों में बिना वैधानिक आईडी प्रूफ के युवक-युवतियां आकर के रूक रहे है। उनके माता-पिता को इस बात की जानकारी नहीं है। कुछ मुखबिर हमारे वरिष्ठ अधिकारियों को मिली थी।

read more: इस देश में इच्छा मृत्यु को मिली मंजूरी, 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोग खुद के लिए मांग सकते है मौत 

इसी मामले में लगातार वरिष्ठ अधिकारी खासकर एसपी का विजन है की किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियां व अवैधानिक गतिविधियां शहर में संचालित ना हो। इसी को लेकर हमे जो निर्देश मिले थे उस पर एक होटल में दबिश दी गई। जहां हमे संगदिंध गतिविधियां लगी है। कुछ लोगों को थाने लाया गया है और मामले की जांच की जा रही है। इसमें जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी वह की जाएगी और मामला पंजीबद्ध किया जायेगा।  IBC24 से नंद किशोर पवार की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में