Bhind News: ऐतिहासिक महादेव मंदिर में तोड़फोड़! असामाजिक तत्वों ने नंदी बाबा की प्राचीन मूर्ति उखाड़ी, 3 फुट गहरा गड्ढा भी खोदा

Bhind News: ऐतिहासिक महादेव मंदिर में तोड़फोड़! असामाजिक तत्वों ने नंदी बाबा की प्राचीन मूर्ति उखाड़ी, 3 फुट गहरा गड्ढा भी खोदा

Bhind News: ऐतिहासिक महादेव मंदिर में तोड़फोड़! असामाजिक तत्वों ने नंदी बाबा की प्राचीन मूर्ति उखाड़ी, 3 फुट गहरा गड्ढा भी खोदा

Bhind News/Image Source: IBC24

Modified Date: October 26, 2025 / 12:27 pm IST
Published Date: October 26, 2025 12:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • असामाजिक तत्वों ने मंदिर में की तोड़फोड़,
  • नंदी बाबा की प्राचीन मूर्ति उखाड़ी,
  • ग्रामीणों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग,

भिंड: Bhind News: भिंड जिले के ग्राम रतवा स्थित ऐतिहासिक ददेश्वर महादेव मंदिर में बीती रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। ग्रामीणों के अनुसार, मंदिर परिसर में स्थापित नंदी बाबा की प्राचीन मूर्ति को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा उखाड़कर लगभग तीन फीट गहरा गड्ढा खोद दिया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और भय का माहौल व्याप्त है।

Bhind News: बताया जाता है कि यह मंदिर पृथ्वीराज चौहान के शासनकाल का है और सैकड़ों वर्ष पुराना धार्मिक स्थल है। ददेश्वर महादेव मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर में प्रतिदिन पूजा-अर्चना का कार्य किया जाता है। मंदिर की देखरेख और पूजा-पाठ का दायित्व वर्तमान में मंदिर के पुजारी के पास है, जो लगभग 32 बीघा मंदिर की जमीन का उपयोग करते हैं। पुजारी द्वारा प्रातः और सायं दोनों समय विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है।

Bhind News: घटना की जानकारी मिलते ही सुबह ग्रामीण बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में एकत्र हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने घटना की जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने प्रशासन से मंदिर परिसर में CCTV कैमरे लगाने, रात्रि गश्त बढ़ाने और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

 ⁠

यहाँ भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।