E-Rickshaw Didi Aarti in Bhind: पति की मौत के बाद भी नहीं डिगा हौसला, परिवार चलाने के महिला कर रही है ये काम, देश भर में हो रही है चर्चा

E-Rickshaw Didi Aarti in Bhind: पति की मौत के बाद भी नहीं डिगा हौसला, परिवार चलाने के महिला कर रही है ये काम, देश भर में हो रही है चर्चा

E-Rickshaw Didi Aarti in Bhind : IBC 24

Modified Date: January 22, 2025 / 08:59 am IST
Published Date: January 22, 2025 8:41 am IST

भिण्ड: E-Rickshaw Didi Aarti in Bhind जिले में इन दिनों ई-रिक्शा दीदी आरती की चर्चा छाई है। आरती दीदी ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर एक नई क्रांति को आगे बढ़ा रही हैं। साथ ही इस काम के जरिए आत्मनिर्भर बनकर महिला सशक्तिकरण की इबारत लिख रही हैं। जिसकी कहानी सुनकर कई महिला आरती से प्रेरणा ले रही है।

Read More: Naxalites-Police Big Enconuter: 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर.. 10 किमी के रेंज में ताबड़तोड़ गोलीबारी, अभी भी जारी है एनकाउंटर..

ई-रिक्शा दीदी आरती की प्रेरणादायक कहानी

E-Rickshaw Didi Aarti in Bhind भिण्ड जिले की रेखा नगर निवासी आरती शर्मा बताती हैं कि उनके पति का 2019 में देहांत हो गया था। उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है, दोनों बच्चियों की उम्र शादी के लिए हो गई थी। मगर आरती दीदी ने महिला होने के बावजूद भी हिम्मत नहीं हारी और अपनी बच्चियों के लिए किस्तों पर ई-रिक्शा खरीदा और खुद ई-रिक्शा चलाना सीखा। उन्होंने ई-रिक्शा चलाकर न सिर्फ अपनी बच्चियों की शादी की बल्कि अपने बच्चे को बी.ए. की पढ़ाई का खर्चा उठा रही हैं। इतना ही नहीं परिवार का भरण-पोषण भी कर रही हैं। आरती दीदी की सफलता की यह दास्तां यह साबित करती है कि यदि सही अवसरों को पहचानकर आगे बढ़ा जाए तो कामयाबी अवश्य मिलती है। उनके आत्मविश्वास, मेहनत और समझ से मिली यह सफलता अन्य महिलाओं के लिये प्रेरणास्त्रोत बन गई है।

 ⁠

E-Rickshaw Didi Aarti in Bhind आरती शर्मा ने बताया कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उन्हें प्राप्त हो रहा है। लाड़ली बहना योजना, बीपीएल राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ मिल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।