Bhind News: अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल, मची चीख-पुकार
Passenger bus overturned uncontrolled in Bhind अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल, मची चीख-पुकार
Ahmedabad road accident
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड में यात्रियों से भरी बस पलटने का मामला सामने आया है। इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, दो यात्री की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है। नयागांव थाना क्षेत्र की यह घटना है। वहीं, बताया जा रहा है कि ये हादसा सरसई गांव के पास हुआ है।
READ MORE: हाय रे महंगाई.. राजधानी में 200 रुपये किलो के पार हुआ टमाटर, दाम बढ़ने के पीछे ये बड़ा कारण आया सामने
बस पलटते ही यात्रियों की चीख-पुकार उठने लगी। तत्काल 108 और पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दी गई। करीब आधा घंटे के अंतर से पुलिस और एंबुलेंस मौके पर आ गई इस हादसे में 12 से अधिक लोगों की चोट आई हुई है, जिसमें 2 की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी को उपचार के लिए अस्पताल रेफर किया गया है।

Facebook



