Tomato ke daam hue kam
दिल्ली। देश में टमाटर के बढ़ते हुए दाम ने लोगों की जेब ढिली कर दी है। पूरे देश में महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है। परवल, भिंडी, करेला, लौकी और शिमला मिर्च सहित लगभग सभी तरह की हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं, लेकिन टमाटर का रेट सबको परेशान कर रहा है। अभी भी देश में कई राज्यों में टमाटर 120 से 150 रुपये किलो बिक रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा महंगा टमाटर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में है। यहां पर बुधवार को कई जगहों पर 259 रुपये किलो टमाटर बेचा गया। वहीं, कीमतों में बढ़ोतरी की असली वजह सामने आई है।
महज 6 ट्रक ही टमाटर की आवक हुई
टमाटर उत्पादक राज्यों में बारिश की वजह से टमाटर का उत्पादन प्रभावित हुआ है। इससे दिल्ली में मांग के मुताबिक, टमाटर की सप्लाई नहीं हो पा रही है। दिल्ली की आजादपुर मंडी में बुधवार को महज 6 ट्रक ही टमाटर की आवक हुई, जो कि डिमांड का 15 प्रतिशत ही है। इसका मतलब यह हुआ कि दिल्ली में अभी भी 85 प्रतिशत टममाटर की सप्लाई प्रभावित है। ऐसे में मार्केट में टमाटर की उपलब्धता कम होने से कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। अभी दिल्ली में कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से टमाटर की सप्लाई हो रही है. ऐसे में माल ढ़लाई की लागत भी बढ़ रही है।
रिटेल दुकानों में 259 रुपये किलो टमाटर बिका
दिल्ली में पिछले तीन दिनों में टमाटर की आवक कम हो गई है। भारी बारिश के चलते टमाटर उत्पादक राज्यों में फसल बर्बाद हो गई है। आजादपुर मंडी में बुधवार को टमाटर की केवल 15 प्रतिशत ही सप्लाई हो पाई। यही वजह है कि दिल्ली में टमाटर की कीमतें एक बार फिर बढ़ने लगी हैं। वहीं, मदर डेयरी ने बुधवार अपनी सफल रिटेल दुकानों में 259 रुपये किलो टमाटर बेचा।