Warrant injured by maternal uncle's beating in land dispute dies after police hand over it
Warranty told painful story before death in police custody: भिंड। जमीनी विवाद में अपने मामा की पिटाई से घायल एक वारंटी की पुलिस के हाथ आने के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसका इलाज शुरू होने से पहले उसने दम तोड़ दिया। घायल युवक ने पुलिस के अभिरक्षा में आने के बाद बोला कि मुझे बहुत पीटा है शाम तक नही बचूंगा। उसका यह दर्द भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस ने इस मामले में जाँच शुरू कर दी।
पिड़ित ने कहा कि मुझे बहुत मारा है। ‘मुझ में इतने लठ दए, अब का बताएं, अब मैं शाम तक बच जाएं, मुश्किल है’। ये शब्द उस युवक के थे जो दबोह थाना पुलिस की अभिरक्षा में बोल रहा था। दरअसल, दबोह के कुंअर पुरा नंबर-दो दबोह का रिंकू विश्वकर्मा रहने वाला है। इस पर एससी एसटी एक्ट व एक अन्य मामले में वारंट निकले हुए थे। रिंकू का जमीन को लेकर मामाओं से विवाद चल रहा था। इस बात के चलते रिंकू गुरुवार की दोपहर अपने मामाओं के घर पहुचा, जहां जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ।
Warranty told painful story before death in police custody: विवाद इतना बढ़ा की उसके दो मामा और मामा के बेटों ने लाठी डंडे से जमकर मारपीट कर दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और उसकी सूचना देते है कि एक आरोपी पकड़ा है जिसके खिलाफ वारंट है। ये उत्पात मचा रहा था। इस पर पुलिस पहुंचती है तो सूचना देने वाले सामने नहीं आते। पुलिस घायल अवस्था में रिंकू व उसके पिता को लेकर आती है। पुलिस ने आरोपी से बातचीत की तो उसने मारपीट किए जाने की बात स्वीकारी है। इसके बाद उसे मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज शुरू होने से पहले रिंकू दम तोड़ दिया। पुलिस मृतक रिंकू के पिता की शिकायत पर उसमें दो मामा और मां के दो बेटों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लेती है साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाशी में जुट गई है। IBC24 से दिलीप सोनी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें