Reported By: Vishal Vishal Kumar Jha
,भोपाल। Bhopal Employees Strike: लंबे समय से लंबित वेतन को लेकर हड़ताल पर गए भोपाल नगर निगम के सफाई कर्मी और वाहन चालक अब काम पर लौट आए हैं। शनिवार को निगम कमिश्नर संस्कृति जैन से प्रतिनिधि मंडल की बैठक के बाद कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया। बैठक के दौरान कमिश्नर ने कर्मचारियों को लिखित आश्वासन दिया कि 10 नवंबर और 11 नवंबर तक 15 दिनों के वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद सभी सफाई कर्मियों और वाहन चालकों ने काम पर लौटने का फैसला किया।
Bhopal Employees Strike: गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित थी, क्योंकि सफाई कर्मी वेतन न मिलने से नाराज होकर हड़ताल पर चले गए थे। शहर भर में कचरे के ढेर लगने लगे थे और नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए IBC24 ने इस हड़ताल की खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और कर्मचारियों से वार्ता की पहल की गई। अब सफाई कर्मियों के काम पर लौटने से शहर की सफाई व्यवस्था फिर से पटरी पर आने की उम्मीद है।