Yuva samagam karykram 2023

राजधानी में जुटने जा रहे हजारों युवा, ‘युवा समागम कार्यक्रम’ में सीएम देंगे बड़ी सौगात

Yuva samagam karykram 2023 जम्बूरी मैदान में युवा समागम कार्यक्रम आज, प्रदेश भर के युवा इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

Edited By: , February 4, 2023 / 11:01 AM IST

Yuva samagam karykram 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल आखिर में चुनाव होना है। चुनावी साल में दोनों ही पार्टियां हर वर्ग को साधने की कोशिश कर रहे है। इसी कड़ी में बीजेपी युवाओं को साधने की कोशिश की जा रही है। जिसे लेकर आज राजधानी भोपाल में युवाओं के लिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसके तहत आज सीएम शिवराज युवाओं से संवाद करेंगे। ये कार्यक्रम सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्रों का होगा।

Yuva samagam karykram 2023: जंबूरी मैदान में होने जा रहा युवा समागम कार्यक्रम में प्रदेशभर के युवा शामिल होंगे। ये कार्यक्रम आज दोपहर 1 बजे होगा जिसमेंसीएम शिवराज युवाओं से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के करीब 22 हजार छात्र जुटने जा रहे है। चुनावी साल में पार्टी एमपी के की-वोटर युवाओं को कनेक्ट करने की कवायद की जा रही है। गौरतलब है कि शिवराज सरकार युवाओं के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। रोजगार के साथ कई योजनाओं चला रही है।

ये भी पढ़ें- पंडित धीरेंद्र शास्त्री का ये मंत्र बसा लें कंठ में, कभी नहीं होगी पैसे की तंगी, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी

ये भी पढ़ें- इस हफ्ते OTT पर 8 फिल्में और 6 WEB Series हो रही है रिलीज, लेकिन कोशिश भी न करें परिवार के साथ देखने की

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें