Bhopal Peshab Kand : अब राजधानी में हुआ पेशाब कांड, भाजपा विधायक के समर्थकों पर कोटवार से मारपीट के बाद पेशाब करने का आरोप

Bhopal Peshab Kand : घटना में फर्क बस इतना है कि पहले पेशाब कांड सीधी में हुआ था और अब प्रदेश की राजधानी भोपाल में।

Bhopal Peshab Kand : अब राजधानी में हुआ पेशाब कांड, भाजपा विधायक के समर्थकों पर कोटवार से मारपीट के बाद पेशाब करने का आरोप

breaking shivpuri

Modified Date: September 13, 2023 / 08:37 am IST
Published Date: September 13, 2023 8:37 am IST

भोपाल : Bhopal Peshab Kand : मध्य प्रदेश में कुछ महीनों पहले हुए पेशाब कांड के खुलासे ने सबको हैरान कर दिया था। खुलासा होने के बाद इस मामले में ने काफी तूल पकड़ा था और इस मामले में जमकर राजनीति भी हुई थी। वहीं एक बार फिर से मध्य प्रदेश से पेशाब कांड की खबर सामने आ रही है। इस खबर के सामने आते ही हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी है। घटना में फर्क बस इतना है कि पहले पेशाब कांड सीधी में हुआ था और अब प्रदेश की राजधानी भोपाल में। वहीं अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सभी आरोपी भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के समर्थक है।

यह भी पढ़े : Congress Screening Committee Meeting : 100 सीटों पर हुई चर्चा, क्या आज प्रत्याशियों के नामों पर लगेगी मुहर? जानें क्या कहा कमल नाथ ने…

मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद भाजपा विधायक के समर्थकों पर कोटवार पर पेशाब करने का आरोप लगा है। यह पूरा विवाद सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ है। पीड़ित ने बताया कि दबंगो ने पहले उसका अपहरण किया और फिर उसकी पिटाई की। मारपीट के दौरान जब वह बेहोश होने लगा तो उसके उपर पेशाब किया। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : CG All Private Schools Closed: छत्तीसगढ़ में कल बंद रहेंगे सभी प्राइवेट स्कूल, जानिए क्या है वजह 

ये है मामला

Bhopal Peshab Kand :  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में आने वाले गांव चोपड़ाकला की है। इस मामले में फरियादी रामस्वरूप अहिरवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं ग्राम पंचायत चोपड़ा कला का कोटवार हूं। मुझे 9 सितंबर की रात में पटवारी ने जमीन से जुड़ी एक सूचना दी थी, इस सूचना के आधार पर मैं 10 सितंबर की दोपहर 1 बजे गांव पहुंचा। यहां गांव के रहने वाले मस्तान मीना और उनके आदमी सरकारी जमीन पर फेंसिंग करके कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। मैंने यह देखकर उन्हें रोकना चाहा और मना किया, तो उन्होंने बजाय काम रोकने के इसी गांव की सरपंच के पति शेरू मीना को बुला लिया। शेरु की पत्नी मोनिका मीना इस गांव की सरपंच हैं। शेरु के साथ अभिषेक मीना, तुषार मीना व लेखराज मीना भी आए थे, शेरु ने आते ही मेरे साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।”

यह भी पढ़ें : CM Yogi Adityanath MP Visit: आज मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम 

पूरी कहानी पीड़ित की जुबानी

Bhopal Peshab Kand :  पीड़ित ने बताया कि “गाली-गलौज होती देख जब मैंने उनको कहा कि मुझे कुछ बोलने की बजाय पटवारी साहब से बात कर लो, क्योंकि उन्होंने ही मुझे यहां भेजा है। यह सुनकर पटवारी से बात करने के बजाय उन चारों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। उन लोगों ने मुझे जमकर मारा और तब तक मारा जब तक कि मैं बेहोश नहीं हो गया। जब मेरे साथ मारपीट की जा रही थी तो उस समय वहां फेंसिंग करने वाले मस्तान मीना और दीपक मैथिल व गांव का रहने वाला घनश्याम मीना भी मौजूद था। शेरु और उनके साथियों ने मुझे मारने के बाद मेरे हाथ रस्सी से बांध दिए और मुझे अपनी कार के भीतर पटक दिया। यह लोग मुझे कार में पटककर कहीं ले जाने लगे।”

यह भी पढ़ें : MP Assembly Election 2023: भाजपा की दूसरी सूची आज होगी जारी! केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नामों पर लगेगी मुहर 

कोटवार ने लगाया पेशाब करने का आरोप

Bhopal Peshab Kand :  पीड़ित ने आगे बताया कि “कार खुद शेरु चला रहा था और पीछे उसके साथी अभिषेक और तुषार मुझे घेरकर बैठे थे, जबकि शेरु की बगल में आगे की तरफ से लेखराज बैठा था। यह लोग मुझे एक नाले के पास लेकर गए और जब मैं बेहोश होने लगा तो शेरु ने मेरे ऊपर पेशाब कर दिया। इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा और वे वहां से मुझे सज्जू मियां जबरिया की कार में पटकर शेरु के घर संजीव नगर ले गए। यहां भी उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की, जब मुझे होश आया तो उनके घर में ही था। मुझे बमुश्किल कुछ लोग छुड़ाकर अस्पताल ले गए।”

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.