Kanya Sumangala Yojana
CM Yogi Adityanath MP Visit: इंदौर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ 12 बजे इंदौर एअरपोर्ट पहुचेंगे और वहां से उज्जैन जायेंगे। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं। इस दौरान सबसे पहले उज्जैन आकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद वे फिर इंदौर पहुंचकर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ का दोपहर 1.35 से 2 बजे तक का समय रिजर्व्ड बताया जा रहा है। दोपहर 2.20 राजवाड़ा पर अहिल्याबाई प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। 2.35 से 3.20 तक दत्त मन्दिर साउथ तुकोगंज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 3.25 से 3.55 – शिवाजी वाटिका एमवाय चौराहा पर नगर निगम के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। फिर 4 से 5 बजे तक अहिल्याबाई उत्सव रविंद्र नाट्य भवन में आयोजित अहिल्या उत्सव में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम योगी शाम 05:25 पर इंदौर से यूपी रवाना होंगे।