160 किलोमीटर की रफ़्तार से अब गतिमान आएगी भोपाल, यात्रियों को होगी सहूलियत
Bhopal will now move at a speed of 160 km, passengers will be comfortable
(gatimaan express provide service to bhopal) भोपाल :भोपाल को मिल सकती है नई सौगात जल्द चालू होने जा रहा है गतिमान एक्सप्रेस इस ट्रेन की सुविधा को अधिक लोगो तक पहुंचाने के लिए गतिमान एक्सप्रेस को बढ़ने पर विचार किया जा रहा है। जिसे लेकर रेल प्रशासन अगस्त तक करेगी फैसला । आपको बता दे कि यह ट्रेन अभी हजरत निजामुद्दीन से लेकर झांसी तक चलती है लेकिन अब इस सेवा को भोपाल तक बढ़ाने को लेकर विचार किया जा रहा है । जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी .खासकर उन लोगों को जिन्हे ट्रेन बदल कर भोपाल तक आना पड़ता है ।यह ट्रेन 160km प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है जिसके कारण इस ट्रेन को गतिमान एक्सप्रेस नाम दिया गया था ।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<

Facebook



