Lok Sabha Election Voting Percentage: मध्यप्रदेश में शाम 6 बजे तक 55.32% वोटिंग, रीवा में पड़े सबसे कम वोट, जानें कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान |Lok Sabha Election Voting Percentage

Lok Sabha Election Voting Percentage: मध्यप्रदेश में शाम 6 बजे तक 55.32% वोटिंग, रीवा में पड़े सबसे कम वोट, जानें कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान

Lok Sabha Election Voting Percentage: मध्यप्रदेश में शाम 6 बजे तक 55.32% वोटिंग, रीवा में पड़े सबसे कम वोट

Edited By :   Modified Date:  April 26, 2024 / 08:13 PM IST, Published Date : April 26, 2024/7:49 pm IST

Lok Sabha Election Voting Percentage: भोपाल। देश में आज यानि 26 अप्रैल को दूसरे चरण पर 13 राज्यों की 88 सीट पर वोट डाले गए। मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां छह सीटों टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, होशंगाबाद और खजुराहो लोकसभा सीट पर मतदान हुआ। बता दें कि अब दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। सभी स्थानों से वोटिंग के परसेंटेज भी सामने आ गए हैं।बात करें मध्यप्रदेश कि तो यहां 06 बजे तक 55.32% वोटिंग हुई हैं।

Read more: 12th Board Result 2024 Date: इस दिन जारी होगा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री ने दी अहम जानकारी, IBC24 पर देखें अपन परिणाम

Lok Sabha Election Voting Percentage: यहां देखें कहां कितना मतदान हुआ

सबसे ज्यादा मतदान होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में 63.83%
सबसे कम मतदान रीवा में 45.94%
खजुराहो में 52.91%
टीकमगढ़ में 57.94%
दमोह में 55.24%
सतना में 57.18%
होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में 63. .83%
होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के उदयपुरा विधानसभा में 60.20%
गाडरवाड़ा विधानसभा में 63.97%
तेंदूखेड़ा विधानसभा में 66.62%
नरसिंहपुर विधानसभा में 63.14%
पिपरिया विधानसभा में 68.70%
सिवनी मालवा विधानसभा में 66.37%
सोहागपुर विधानसभा में 66.69%
होशंगाबाद विधानसभा में मतदान सबसे कम 57.54%

Read more:  Groom Vote Video: शादी का सेहरा सजाए मंडप से पहले वोट डालने पहुंचा दूल्हा, मतदान कर्मियों ने किया 

Lok Sabha Election Voting Percentage: बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में शाम 06 बजे तक 67 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस बार शाम 06 बजे तक 58 प्रतिशत वोटिंग हुई है। ऐसे में पिछली बार के मुताबिक, इस बार कम वोटिंग हुई है, जो एक चिंता का विषय बन गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers