5 accused arrested in Bhopal mass suicide case

राजधानी में सामूहिक आत्महत्या मामले में बड़ी कार्रवाई: दो यस बैंक के कर्मचारी समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, मृतक के खाते से हुए थे इतने रुपए ट्रांसफर

5 accused arrested in Bhopal mass suicide case राजधानी में सामूहिक आत्महत्या मामले में बड़ी कार्रवाई: मृतक के खाते से इतने रुपए ट्रांसफर

Edited By :   Modified Date:  August 21, 2023 / 10:20 AM IST, Published Date : August 21, 2023/7:40 am IST

Bhopal mass suicide case: भोपाल। मध्यप्रदेश में हाल ही में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। जहां राजधानी भोपाल के रातीबड़ इलाके में ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग में फंसाकर अपने बच्चों को जहर देकर मारने और पति-पत्नी के खुदकुशी करने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने पांच अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पांचों आरोपी भोपाल के रहने वाले हैं। इनमें दो आरोपी यस बैंक के कर्मचारी भी हैं।

Read more: नक्‍सलियों का बढ़ता दुस्‍साहस, जिले के मुखिया समेत 5 से ज्यादा ग्रामीण नक्सलियों के कब्जे में, करीब 50 ग्रामीणों का किया था अगवा

पुलिस की कार्रवाई में जानकारी मिली कि आरोपियों के खाते में मृतक भूपेंद्र विश्वकर्मा के खाते से 97 हजार रुपए ट्रांसफर हुए थे। वहीं परिवार को ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर करने के आरोप में साइबर ठग गिरोह करने वालें अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।

Read more: नवीन बत्रा की गिरफ्तारी के बाद उड़ी सटोरियों की नींद, महादेव एप के सरगना सौरभ चंद्राकर समेत किया 12 बड़े नामों का खुलासा 

Bhopal mass suicide case: दरअसल पूरा मामला राजधानी भोपाल के रातीबड़ इलाके का है जहां शिवनगर में 12-13 जुलाई को टाटा एआईजी कंपनी की बीमा शाखा में काम करने वाले भूपेंद्र विश्वकर्मा ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सामूहिक खुदकुशी कर ली। ऐसा कदम उठाने से पहले भूपेंद्र ने परिजनों को सुसाइड नोट के साथ सेल्फी भेजी थी, जिसमें लोन एप कंपनियों की धोखाधड़ी से परेशान होने पर ऐसा कदम उठाने का जिक्र किया था।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें