Covid-19 Cases in India
भोपाल। देश में एक बार फिर ठंड के बीच कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। पिछले 24 घंटों में देश में कोविड से संक्रमित 692 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, छह लोगों की मौत भी हुई है। बात करें मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की तो यहां आज पांच नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसमें 3 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
बता दें कि आज 32 टेस्ट किए गए थे, जिसमें पांच लोगों की पुष्टि हुई है। इनमें से 3 मरीज एक ही परिवार के हैं। इनमें से 2 अस्पताल में भर्ती हैं, बाकी होम आइसोलेशन में हैं। वहीं, अब भोपाल में कोरोना के 8 एक्टिव केस हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कोविड के कुल एक्टिव मामले 4,097 तक पहुंच चुके हैं।
सब वैरिएंट JN.1 के सबसे ज्यादा मामले गोवा से सामने आए हैं। वहीं, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना से भी इस वैरिएंट के मामले सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड विशेषज्ञों का कहना है, कि डरने की जरूरत नहीं है।
COVID 19 cases in MP