Bhopal News : जेल में बंदी की संदिग्ध मौत पर कार्रवाई, 5 कॉन्स्टेबल समेत 8 लोगों पर FIR दर्ज करने का आदेश
Bhopal Latest News in Hindi : ग्वालियर के जेएएच अस्पताल में इलाज के दौरान बंदी मोहसिन खान (24) मौत हो गई थी।
MP Latest News
Bhopal Latest News in Hindi : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है जहां जेल में विचाराधीन बंदी की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा फैसला लिया गया है। तत्कालीन जेलर, टीआई, डॉक्टर और क्राइम ब्रांच के 5 कॉन्स्टेबल पर एफआईआर का आदेश जारी हुआ है। बंदी की संदिग्ध की मौत का मामला 23 जून 2015 का है। बंदी का नाम मोहसिन था जो भोपाल निवासी था। ग्वालियर के जेएएच अस्पताल में इलाज के दौरान बंदी मोहसिन खान (24) मौत हो गई थी। न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष मिश्रा ने FIR का आदेश दिया है।
इन पर हुई FIR
1..मनीष राज सिंह भदौरिया
(टीआई टीटी नगर)
2..आलोक वाजपेयी -जेलर, इंदौर जेल
3..डॉ. आरएन साहू- प्राइवेट प्रैक्टिशनर
4… मुरली- आरक्षक, क्राइम ब्रांच
5…चिरोंजीलाल, प्रधान आरक्षक, ईटखेड़ी थाना
6..दिनेश खजूरिया, एएसआई, थाना टीटी नगर
7….डीएल यादव ,आरक्षक

Facebook



