CM Mohan Cabinet Meeting: मंत्री मंडल विस्तार के बाद कल होगी मोहन कैबिनेट की पहली बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

CM Mohan Cabinet Meeting: मंत्री मंडल विस्तार के बाद कल होगी मोहन कैबिनेट की पहली बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

  •  
  • Publish Date - December 25, 2023 / 08:41 PM IST,
    Updated On - December 25, 2023 / 08:43 PM IST

भोपाल। मोहन मंत्रिमंडल का पहला विस्तार आखिरकार आज पूरा हुआ। इसमें 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। आज एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव की कैबिनेट का पहला विस्तार हो गया है। राजभवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल मंगू भाई पटेल पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि कल यानि 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बता दें कि मंत्री मंडल विस्तार के बाद कल पहली बैठक होगी।

Read more: Christmas 2023: सांता क्लॉज़ की उत्पत्ति कहां से हुई? यहां जानें क्रिसमस से जुड़ी कुछ खास बातें 

आज 28 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

मध्यप्रदेश के मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार पीएम नरेंद्र मोदी,अमित शाह और जेपी नड्डा के नेतृत्व में हुआ है। एमपी में 35 विभाग है इनमें से आज 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इसमें से 24 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री और 4 ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली। अब जल्द ही मंत्रियों को विभागों का बंटवारा होगा। 28 मंत्रियों के शपथ लेने के बाद अभी भी एमपी सरकार के 07 पद अभी भी खाली है। आज इन मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें से कई मंत्री ऐसे भी हैं जिनमें से कई मंत्रियों को दोबारा जगह मिली है। ये मंत्री इससे पहले भी मंत्री रह चुके है।

कैबिनेट में शामिल हुए ये मंत्री

28 मंत्रियों में से प्रदुम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, एदल सिंह कसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, विजय शाह, राकेश सिंह, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, करण सिंह वर्मा, संपतिया उईके, उदय प्रताप सिंह, निर्मला भूरिया, विश्वास सारंग, गोविंद सिंह राजपूत, इंदर सिंह परमार, नागर सिंह चौहान, चैतन्य कश्यप, राकेश शुक्ला को कैबिनेट में शामिल किया गया।

Read more: Dunki Box Office Collection: दुनियाभर में छाई किंग खान की फिल्म ‘डंकी’, स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे विभिन्न देशों के प्रतिनिधि, जानें अबतक का कलेक्शन 

ये बने राज्य मंत्री

कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लेखन पटेल, नारायण पवार ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ ली। राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार, नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp