All-party meeting of Vidhansabha ends, discussion on these issues...

विधानसभा की सर्वदलीय बैठक खत्म, इन मुद्दों पर हुई चर्चा…

मध्यप्रदेश में सर्वदलीय बैठक शुरू : All-party meeting begins in Madhya Pradesh, discussions are being held to run the assembly session

Edited By :   Modified Date:  July 10, 2023 / 09:13 PM IST, Published Date : July 10, 2023/9:07 pm IST

भोपाल । विधानसभा सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए। विस अध्यक्ष गिरीश गौतम सर्वदलीय बैठक ले रहे थे। इस बैठक में सत्र को सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा हुई । बैठक में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह भी मौजूद है। आपको बता दें कि मानसून सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। सप्लीमेंट्री बजट करीब 25 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है। इसमें स्कूल टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के लिए स्कूटी देने, लाडली बहना योजना सहित तमाम योजनाओं के लिए बजट में प्रावधान किया जाएगा।

read more : ‘जो वंदे मातरम नहीं बोलेगा वह मेरी नजर में पाकिस्तानी है’ BJP विधायक ने मंच से कही ये बात, वीडियो हो रहा जमकर वायरल 

इसके अलावा पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही है। इसमें मंगलवार से शुरू होने वाले मानसून सत्र में भाजपा सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जा रही है। बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक लक्ष्मण सिंह, पूर्व मंत्री कातिलाल भूरिया समेत अन्य विधायक मौजूद हैं।

read more : Bhilai: टाउनशिप के निवासियों को बड़ी सौगात, पुराने दर पर ही होगी लीज की रजिस्ट्री, BSP और निगम के बीच बनी सहमति