Chief Engineers Dam Safety Order: प्रदेश के बांधो की सुरक्षा चीफ इंजीनियर्स के हवाले.. सरकार ने जारी किया आदेश, भारी बारिश से लबालब है डैम
मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश में इस साल मानसून ने तगड़ा असर दिखाया है। जबलपुर संभाग के मंडला जिले में पिछले 9 घंटे में 2 इंच बारिश हुई है। इसी तरह खरगोन में डेढ़ इंच, जबकि टीकमगढ़-उमरिया में आधा इंच वर्षा दर्ज की गई है।
Dams Safety in MP handed over to Chief Engineer | Image- IBC24 News File
- मुख्य अभियंताओं को सौंपी गई बांधों की निगरानी जिम्मेदारी।
- छतरपुर का रनगुवां बांध ओवरफ्लो, गांवों में अलर्ट।
- मध्यप्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।
Dams Safety in MP handed over to Chief Engineer: भोपाल: मध्यप्रदेश में पिछले एक पखवाड़े से भारी बारिश का दौर जारी है। अलग अलग जिलों में मूसलाधार बारिश को देखते हुए मौसम विभाग भी हर दिन चेतावनी जारी कर रहा है। राज्य के ज्यादातर नदी-नाले उफान पर है। ऐसे में प्रदेश के छोटे-बड़े बांध लबालब नजर आ रहे है।
सरकार इन बांधों और इसके किनारे निवासरत आबादी को लेकर चिंतित है लिहाजा इन बांधो की सुरक्षा की जिम्मेदारी मुख्य अभियंताओं को सौंप दी गई है। इस संबंध में सरकार की तरफ से औपचारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है।
राज्य के प्रमुख अभियंता ने सभी मुख्य अभियंता को पत्र जारी करते हुए निर्देशित किया है कि, फिलहाल मुख्य अभियंता इन बांधो को अपने निगरानी में रखें। बताया गया है कि यह आदेश बांधों की सुरक्षा व्यवस्था और साथ ही जनहानि रोकने के मद्देनजर ली गई है। निगरानी के साथ ही मुख्य अभियंता इन बांधो में हो रहे जलभराव की रिपोर्ट भी नियमित तौर पर प्रधान अभियंता को देंगे।
bandh (1) by satya sahu on Scribd
ओवरफ्लो हो रहा बांध
Dams Safety in MP handed over to Chief Engineer: गौरतलब है क, अनवरत बारिश से छतरपुर जिले का रनगुवां बांध में तेजी से जलभराव हो रहा है। कैचमेंट एरिया के अतिरिक्त वाटर लेवल बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि, बांध का पानी अब ओवरफ्लो होने लगा है।
इसे देखते हुए जिला कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने बांध के अंतर्गत आने वाले गांवों में अलर्ट जारी किया है और लोगों से अपील की है कि जब तक जल स्तर नीचे नहीं आ जाता तब तक वो किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। आपदा स्थिति में फंसे होने पर सहायता एवं बचाव के लिए जिला स्तर का कंट्रोल रूम नंबर 07685-245376 भी जारी किया गया है।
मध्यप्रदेश में फिर अलर्ट जारी
Dams Safety in MP handed over to Chief Engineer: बताएं दें कि, मध्यप्रदेश में इन दिनों भरी बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों में बारिश थम चुकी है लेकिन कई दूसरे जिलों में अनवरत हो रही बारिश से बाढ़ और जलजमाव के हालात पैदा हो गए है। मौसम विभाग संभावित बारिश को लेकर लगातार चेतावनी जारी कर रही है। इस बीच आईएमडी ने एक बार फिर से मध्यप्रदेश के 17 जिलों में ‘अति वर्षा’ के आशंका के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
17 जिलों अलर्ट जारी
बताया जा रहा है कि एमपी में इस वक़्त दो सिस्टम एक्टिव है जिसकी वजह से राजय में मूसलाधार बारिश हो रही है। आलम यह है कि, महज एक महीने में ही बारिश का 45% कोटा पूरा जो चुका है। भारतीय मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, रतलाम, गुना, शिवपुरी, शिवपुरी, मुरैना, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, रीवा, सतना, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली और आगर मालवा में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
कहां कितनी बारिश?
Dams Safety in MP handed over to Chief Engineer: मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश में इस साल मानसून ने तगड़ा असर दिखाया है। जबलपुर संभाग के मंडला जिले में पिछले 9 घंटे में 2 इंच बारिश हुई है। इसी तरह खरगोन में डेढ़ इंच, जबकि टीकमगढ़-उमरिया में आधा इंच वर्षा दर्ज की गई है। बात निवाड़ी जिले की करें तो यहां पिछले बार के मुकाबले 103 प्रतिशत बारिश दर्ज की जा चुकी है। जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, मंडला, शिवपुरी, शिवनी, उमरिया और छतरपुर सहित कई जिलों में एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश हो रही है। आईएमडी के मुताबिक़ एमपी में अगले 3 दिनों भारी बारिश के आसार है जबकि बाकी जिलों में हल्की बारिश और गरज चमक का अलर्ट जारी किया गया है। इन चेतावनी को लेकर प्रशासन भी सतर्क हो चुका है।

Facebook



