आगामी चुनाव से पहले BJP में छाई मायूसी! जिला अध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज नेताओं ने की शिकायत, लेटर वायरल
Anger in BJP: आगामी चुनाव से पहले BJP में छाई मायूसी! जिला अध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज नेताओं ने की शिकायत, लेटर वायरल
mp bjp
Anger in BJP: भोपाल। 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बड़ी नाराजगी सामने आई है। आगर में स्थानीय नेता जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह बरखेड़ी की कार्यशैली से नाराज है। ये नाराजगी तब खुलकर सामने आई जब जिलाध्यक्ष की शिकायत राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश तक पहुंची। बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव में हार को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है। तो वहीं अब आगर जिला अध्यक्ष की शिकायत का लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि पांच पूर्व विधायकों सहित पूर्व जिलाध्यक्ष और आगर जिले के पदाधिकारियों ने ये शिकायत की है।

Facebook



