Apollo Sage Hospital Bhopal News: अपोलो सेज हॉस्पिटल्स में मध्य प्रदेश का एकमात्र आधुनिकतम हीमेटोलॉजी यूनिट / Image Source: IBC24
भोपाल: Apollo Sage Hospital Bhopal News प्रदेश में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं का पर्याय बन चुके अपोलो सेज हॉस्पिटल्स में मध्य प्रदेश का पहला और एकमात्र हीमेटोलॉजी यूनिट (रक्त विकार उपचार केंद्र) स्थापित किया गया है। इस अत्याधुनिक यूनिट में रक्त विकारों से संबंधित सभी प्रकार के अत्याधुनिक इलाज उपलब्ध हो सकेंगे । इस यूनिट में अत्याधुनिक हीमेटोलॉजी सेवाएं उपलब्ध हैं, जिनमें बोन मेरो ट्रांसप्लांट, CAR टी-सेल थेरेपी, टारगेटेड थेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और कीमोथेरेपी जैसी महत्वपूर्ण चिकित्सा पद्धतियां शामिल हैं। अस्पताल का उद्देश्य रक्त विकारों के उपचार में नवीनतम और प्रभावी तकनीकों का उपयोग कर मरीजों को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करना है।
Apollo Sage Hospital Bhopal News इस यूनिट में अनुभवी चिकित्सकों की देखरेख में उपचार किया जाएगा। हीमेटोलॉजी एवं बोन मेरो ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. सैकत दत्ता और क्लिनिकल हीमेटोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. सचिन बंसल अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। डॉ. सैकत दत्ता का परामर्श दिवस मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे एवं शाम 5 बजे से 6 बजे तक होगा।
वहीं, डॉ. सचिन बंसल का परामर्श सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होगा। अपोलो सेज हॉस्पिटल्स के हीमेटोलॉजी यूनिट में 11 वर्षों का अनुभव रखने वाले विशेषज्ञ रक्त विकारों के इलाज में उत्कृष्ट सेवाएं देंगे। अस्पताल का उद्देश्य गंभीर रक्त विकारों से पीड़ित मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाले चिकित्सा समाधान प्रदान करना है। अपोलो सेज हॉस्पिटल्स NABH , CGHS , आयुषमान मान्यता प्राप्त शहर का पहला 350 बेड वाला मल्टी स्पेशलिटी कॉर्पोरेट हॉस्पिटल है। बीमा धारको के लिए हॉस्पिटल में कैश लैस उपचार उपलब्ध है।