SIRT College Campus Selection: SIRT कॉलेज के छात्रों को नामी कंपनियों में मिले बेहतरीन पैकेज, मिला NAAC “A” ग्रेड मान्यता प्राप्त संस्था का लाभ

SIRT College Campus Selection: SIRT कॉलेज के छात्रों को नामी कंपनियों में मिले बेहतरीन पैकेज, मिला NAAC "A" ग्रेड मान्यता प्राप्त संस्था का लाभ

  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 01:18 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 01:18 PM IST

SIRT College Campus Selection: SIRT कॉलेज के छात्रों को नामी कंपनियों में मिले बेहतरीन पैकेज / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • SIRT कॉलेज को NAAC A-ग्रेड व NBA की मान्यता
  • 100% सीट भराव व 125+ टॉप कॉर्पोरेट के साथ इंडस्ट्री कनेक्शन
  • TCS, Infosys, Amazon सहित टॉप कंपनियों में शानदार प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ऑफर्स

भोपाल: SIRT College Campus Selection दो दशक से इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व फार्मेसी में सेंट्रल इंडिया का अग्रणी एसआईआरटी कॉलेज अपने इंडस्ट्री रेडी टीचिंग -लर्निंग एप्रोच , बेहतर प्लेसमेंट रिकॉर्ड व स्टूडेंट्स के ओवरआल डेवलपमेंट के लिए जाना जाता है। भोपाल के अयोध्या बाई पास मैन रोड स्थित एसआईआरटी कॉलेज का 125 से अधिक कॉर्पोरेट , देश के टॉप इंस्टीटूशन्स से अनुबंध है, जिसके अंतरगत स्टूडेंट्स को फर्स्ट ईयर से ही इंडस्ट्री डिमांड, रिसर्च, इनोवेशन व करियर से जुड़े सभी आवश्यक ट्रेनिंग व एक्सपोज़र मिलता है।

Read More: Sukma Naxal Encounter News: बीजापुर के बाद सुकमा में सुरक्षाबलों और जवानों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, एक जवान भी शहीद 

SIRT College Campus Selection कॉलेज की हर सत्र में 100% सीट्स भर रही है जो किसी भी कॉलेज के लिए बड़ी उपलब्धि है। एसआईआरटी कॉलेज ने पिछले दो सत्र में शानदार प्लेसमेंट व इंटर्नशिप के साथ इतिहास रचा है। कॉलेज में स्टूडेंट्स का टीसीएस, इन्फ़ोसिस, विप्रो , टाटा , एलएंडटी माइंडट्री, पोलीकैब, आईसीआईसीआई बैंक , आईटीसी , एयरटेल , हेक्सावेयर जैसे कई टॉप कॉर्पोरेट ब्रांड्स में सिलेक्शन हुआ है। इसके अलावा कॉलेज के स्टूडेंट्स अमेज़ॉन व कई कॉर्पोरेट में इंटर्नशिप कर रहे है।

एसआईआरटी कॉलेज को NAAC-A ग्रेड की मान्यता मिली है। प्रथम साइकिल में ये उपलब्धि पाने वाला एसआईआरटी कॉलेज प्रदेश का पहला एफिलिएटेड (सम्बद्ध) इंजीनियरिंग कॉलेज है। यूजीसी की गाइडलाइन के तहत राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) पूरे देश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को रेटिंग देती है।

Read More: Yuktikaran in Chhattisgarh: क्या युक्तियुक्तकरण के बाद बंद हो जाएंगे 4000 स्कूल? सरकार ने अफवाहों को विराम देते हुए साफ कर दी पूरी तस्वीर

नैक के मुताबिक जो भी कॉलेज निरीक्षण के दौरान उनके तय किये गये मापदंडों पर खरे उतरते है, उन्हें ही ये ग्रेड हासिल होती है। सेज ग्रुप सीएमडी व कॉलेज के चेयरमैन इंजी संजीव अग्रवाल ने कहा हमारा ये निरंतर प्रयास रहा है कि हम स्टूडेंट्स को गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करे। एसआईआरटी कॉलेज प्रदेश का गौरव है कॉलेज को NBA की भी मान्यता प्राप्त है। सेज ग्रुप के 50,000+ पास आउट स्टूडेंट्स आज देश विदेश के टॉप कम्पनीज में करियर बना रहे है या बिज़नेस में नई ऊंचाई छू रहे है। कॉलेज द्वारा स्टूडेंट को 30 लाख तक का प्लेसमेंट ऑफर मिल चूका है। कॉलेज में सत्र 2025-26 में प्रवेश आरम्भ हो चूका है।

क्या SIRT कॉलेज को NAAC A ग्रेड की मान्यता मिली है?

हां, SIRT कॉलेज को प्रथम साइकिल में ही NAAC-A ग्रेड प्राप्त हुआ है, जो इसे प्रदेश का पहला एफिलिएटेड कॉलेज बनाता है।

SIRT कॉलेज में प्लेसमेंट कैसा है?

SIRT कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड उत्कृष्ट है। TCS, Infosys, ICICI Bank, Amazon जैसी कंपनियों में छात्रों का चयन हुआ है और 30 लाख तक के पैकेज भी मिले हैं।

क्या SIRT कॉलेज में 2025-26 सत्र के लिए एडमिशन शुरू हो गए हैं?

हां, SIRT कॉलेज में 2025-26 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया चालू हो चुकी है।

क्या SIRT कॉलेज इंडस्ट्री एक्सपोजर और ट्रेनिंग भी देता है?

जी हां, SIRT कॉलेज में फर्स्ट ईयर से ही इंडस्ट्री रेडी ट्रेनिंग, रिसर्च, इनोवेशन और करियर-उन्मुख गाइडेंस दिया जाता है।

क्या SIRT कॉलेज को NBA की भी मान्यता प्राप्त है?

हां, SIRT कॉलेज को NBA (National Board of Accreditation) की मान्यता भी प्राप्त है, जो उसकी शैक्षणिक गुणवत्ता की पुष्टि करता है।