‘इमेज’ पर वार.. विरोधी खबरदार ! इमेज खराब करने का आरोप लगाकर पीएम मोदी ने एक तीर से दो निशाना साधा

pm modi in bhopal: एमपी बीजेपी ने भी विपक्ष पर प्रधानमंत्री के खिलाफ साजिश रचने के गंभीर आरोप लगाए। वहीं कांग्रेस ने पलटवार किया कहा कि प्रधानमंत्री प्रदेश को सौगात देने के बजाए सिर्फ इधर-उधर की बात कर चले गए।

‘इमेज’ पर वार.. विरोधी खबरदार ! इमेज खराब करने का आरोप लगाकर पीएम मोदी ने एक तीर से दो निशाना साधा
Modified Date: April 1, 2023 / 10:42 pm IST
Published Date: April 1, 2023 10:40 pm IST

pm modi in bhopal : भोपाल: नरेंद्र मोदी ने देश की 11वीं और मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से देश में कुछ लोग ठानकर बैठे हैं कि मोदी की छवि धूमिल करेंगे। इसके लिए तरह-तरह के लोगों को सुपारी दे रखी है। इसके साथ ही अब संकल्प लिया कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। इस पर कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने MP को कोई सौगात देने के बजाए सिर्फ हरी झंडी हिलाई और इधर-उधर की बात कर चले गए। आज यही हमारी डिबेट का विषय है और नाम है- ‘इमेज’ पर वार.. विरोधी खबरदार ! चर्चा शुरू करेंगे कि मोदी के तेवर धारदार, किसका MP अबकी बार ? लेकिन पहले एक रिपोर्ट देखिए।

MP को सौगात
कांग्रेस पर घात
चुनाव में बनेगी बात ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भोपाल में मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। सबसे तेज ट्रेन की रफ्तार के साथ PM मोदी के तेवर में भी नई धार दिखी। उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। विपक्ष को तुष्टिकरण और परिवारवाद को लेकर आड़े हाथ लिया। इसके साथ ही छवि बिगाड़ने के लिए सुपारी देने का संगीन आरोप भी लगाया।

 ⁠

read more: CG Ki Baat: करोड़ों की हेराफेरी..एक्शन में क्यों देरी?गरीबों के राशन पर डाका..PDS में किसने लगाई सेंध? 

इस बयान के बाद एमपी बीजेपी ने भी विपक्ष पर प्रधानमंत्री के खिलाफ साजिश रचने के गंभीर आरोप लगाए। वहीं कांग्रेस ने पलटवार किया कहा कि प्रधानमंत्री प्रदेश को सौगात देने के बजाए सिर्फ इधर-उधर की बात कर चले गए।

मध्यप्रदेश में कुछ महीने बाद ही चुनाव होने वाले हैं। पीएम मोदी का दौरा इस लिहाज से बेहद खास है। वंदे भारत ट्रेन की सौगात के साथ, विरोधियों पर इमेज खराब करने का आरोप लगाकर पीएम मोदी ने एक तीर से दो निशाना साधा है। हालांकि विपक्ष भी इसके लिए कमर कस कर तैयार है।

-ब्यूरो रिपोर्ट, आईबीसी24


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com