Ban on Rahul Gandhi’s speech lifted: अब महू में गरजेंगे राहुल गांधी!.. मिली भाषण की अनुमति.. जिला प्रशासन ने हटाया प्रतिबंध, जारी किया संशोधित आदेश..

यह कार्यक्रम महू में आयोजित किया जा रहा है, जो डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध है। इस दौरान सामाजिक न्याय और संविधान की महत्ता पर चर्चा होगी। कांग्रेस के इस बड़े आयोजन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में समर्थकों के पहुंचने की उम्मीद है।

Ban on Rahul Gandhi’s speech lifted: अब महू में गरजेंगे राहुल गांधी!.. मिली भाषण की अनुमति.. जिला प्रशासन ने हटाया प्रतिबंध, जारी किया संशोधित आदेश..

Congress Leaders On Union Budget 2025 || Image- AICC Twitter

Modified Date: January 25, 2025 / 07:46 pm IST
Published Date: January 25, 2025 6:17 pm IST

Ban on Rahul Gandhi’s speech lifted : भोपाल: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आगामी 27 तारीख को महू में आयोजित “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस आयोजन में देशभर से कांग्रेस के बड़े नेता और कार्यकर्ता जुटने की संभावना है। पूर्व में राहुल गांधी के किसी भी तरह के भाषण और सम्बोधन को जिला प्रशासन ने प्रतिबंधित कर दिया था लेकिन इसके बाद प्रशासन ने इसकी सशर्त अनुमति दे दी है। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा संशोधित आदेश भी जारी कर दिया गया है।

हालांकि, प्रशासन ने इस सभा के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मंच से किसी भी प्रकार के राजनैतिक भाषण या धर्म विरोधी वक्तव्य देने पर सख्त रोक होगी।

Ban on Rahul Gandhi’s speech lifted : यह कार्यक्रम महू में आयोजित किया जा रहा है, जो डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध है। इस दौरान सामाजिक न्याय और संविधान की महत्ता पर चर्चा होगी। कांग्रेस के इस बड़े आयोजन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में समर्थकों के पहुंचने की उम्मीद है। सभा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और अन्य इंतजामों को पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं।

 ⁠

Indore Mhow congress rally


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown