MP Heat Wave Alert | Image Source | IBC24
भोपाल: MP Heat Wave Alert: मध्यप्रदेश में गर्मी ने समय से पहले ही तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों तक तेज गर्मी और हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार 18 अप्रैल तक लू जैसी स्थितियां बनी रहेंगी, जिसके बाद मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।
MP Heat Wave Alert: ग्वालियर, चंबल, इंदौर और उज्जैन संभाग के लिए मौसम विभाग ने हीट वेव अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में तेज और गर्म हवाएं चलने की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और सागर संभाग में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने का अनुमान है। यह स्थिति जनजीवन को प्रभावित कर सकती है, विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
MP Heat Wave Alert: 18 अप्रैल तक हीट वेव और तेज गर्मी का असर बना रहेगा। इसके बाद प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। दोपहर 12 से 3 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें। पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें। धूप में निकलते समय सिर ढंकें और हल्के रंग के कपड़े पहनें। गर्मी का यह शुरुआती दौर जितना अचानक आया है उतना ही अचानक इसके बदलने की संभावना भी मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है। हालांकि तब तक सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है।