Bharat Jodo Yatra: मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की गूंज, सुरक्षा और अन्य मामलों के लिए पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष ने की सीएम से मुलाकात
Bharat Jodo Yatra Echo of Bharat Jodo Yatra in Madhya Pradesh, PCC Chief and Leader of Opposition मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की गूंज, सुरक्षा और अन्य मामलों के लिए पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष ने की सीएम से मुलाकात
Bharat Jodo Yatra भोपाल: मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा पहुंचने वाली हैं।जिसके लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली हैं। आज मध्यप्रदेश पीसीसी चीफ कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की हैं। जिसमें यात्रा की सुरक्षा और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई हैं। 40 मिनट तक सीएम से हुई वार्ता पर नेता प्रतिपक्ष ने अपना बयान भी जनता के सामने रखा हैं। जिसमें सीएम शिवराज की बातों पर विश्वास करने की बात कह रहे हैं। यात्रा को लेकर अन्य बातें भी सामने आई हैं। जिनमें समन्वय और सुरक्षा प्रमुख रहे हैं।
सुरक्षा का दिया अश्वासन
Bharat Jodo Yatra दरशल मध्यप्रदेश कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने आज शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की हैं। जिसमें राहुल गांधी की मध्यप्रदेश आने वाली भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा और समन्वय को लेकर चर्चा की हैं। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी की यात्रा को पूरी सुरक्षा और कर्मचारियों के साथ समन्वय का अश्वासन दिया हैं। सीएम ने कहा कि राहुल जी की यात्रा को मध्यप्रदेश में कोई परेशानी नहीं होने वाली हैं। हम पूर्ण सुरक्षा इंतेजाम कर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कही ये बात
Bharat Jodo Yatra सीएम शिवराज सिंह से बात करने के बाद नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज के वादो पर विश्वास जताया हैं। उन्होने कहा कि हमे सीएम शिवराज की बातों पर भरोसा हैं। यदि वे कह रहे हैं, सुरक्षा की व्यवस्था में कोई कसर नहीं रहने वाली तो यात्रा में कोई बिघ्न नहीं पड़ेगा।

Facebook



