Bhopaal Latets News: हर रोज भूत बन जाती थी घर की बहू.. आईने के सामने करती थी तांडव, आखिर में कोर्ट पहुंचा ये हैरान कर देने वाला मामला..

बहू ने बताया कि उसने यह सब परिवार के लोगों को डराने और अपना ध्यान आकर्षित करने के लिए किया। उसका कहना था कि ससुराल वाले उससे बहुत घरेलू काम करवाते थे, जिससे वह परेशान हो जाती थी। पति का ध्यान पाने और अपनी बोरियत को दूर करने के लिए उसने यह तरीका अपनाया।

Bhopaal Latets News: हर रोज भूत बन जाती थी घर की बहू.. आईने के सामने करती थी तांडव, आखिर में कोर्ट पहुंचा ये हैरान कर देने वाला मामला..

Bhopaal Latets News | Image- Bhoot pret ki sachi kahaniya Facebook

Modified Date: January 16, 2025 / 03:38 pm IST
Published Date: January 15, 2025 9:13 pm IST

Bhopaal Latets News : भोपाल: राजधानी इलाके में एक बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है। यहाँ एक परिवार का मामला फैमिली कोर्ट तक पहुंच गया, जिसमें बहू की अजीब हरकतें चर्चा का विषय बनीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहू रात होते ही भूत जैसी हरकतें करने लगती थी। वह आईने के सामने बैठकर अजीब आवाजें निकालती और डरावने तरीके से व्यवहार करती थी। उसकी इन हरकतों से न केवल उसका पति, बल्कि पूरा परिवार सहमा हुआ था।

Read More: Kawasi Lakhma arrested: कांग्रेस की सरकार और उसके मुखिया ने कवासी लखमा को बलि का बकरा बनाया, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने किया ट्वीट

इन घटनाओं से परेशान होकर पति ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी। अदालत ने मामला गंभीर मानते हुए काउंसलिंग का प्रबंध किया। काउंसलिंग के दौरान बहू ने चौंकाने वाले खुलासे किए।

 ⁠

Read More: women’s one day: इस क्रिकेटर ने बनाया महिला वनडे में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड, 12 चौके और 7 छक्कों की आतिशी पारी खेली 

Bhopaal Latets News : बहू ने बताया कि उसने यह सब परिवार के लोगों को डराने और अपना ध्यान आकर्षित करने के लिए किया। उसका कहना था कि ससुराल वाले उससे बहुत घरेलू काम करवाते थे, जिससे वह परेशान हो जाती थी। पति का ध्यान पाने और अपनी बोरियत को दूर करने के लिए उसने यह तरीका अपनाया। इस मामले के खुलासे से हर कोई हैरान है। भोपाल में इस घटना की काफी चर्चा हो रही है, और लोग बहू के इस अजीब कदम की आलोचना कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown