Bhopal Fire News: राजधानी में शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग, 15 एकड़ की गेहूं की फसल जलकर राख

राजधानी में शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग..Bhopal Fire News: Fire broke out in a field due to short circuit in the capital, 15 acres of wheat


Reported By: Harpreet Kaur,
Modified Date: April 5, 2025 / 04:52 pm IST
Published Date: April 5, 2025 4:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राजधानी में शॉर्ट सर्किट से खेत में लगी आग,
  • 15 एकड़ की गेहूं की फसल जलकर राख,
  • तेज हवा से भड़की आग, ग्रामीणों ने की आग बुझाने की कोशिश,

भोपाल: Bhopal Fire News:  राजधानी भोपाल के तहसील हुजूर स्थित ग्राम खजूरी कला में रविवार को एक खेत में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में करीब 15 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

Read More :  Doctor Ko Dhamki Video: इस छोटी बात को लेकर भड़क उठा शराबी… डॉक्टर को मारने ले आया कुल्हाड़ी, सरेआम कर दी ये शर्मनाक हरकत, वीडियो हुआ वायरल

तेज हवा से भड़की आग, ग्रामीणों ने की आग बुझाने की कोशिश

Bhopal Fire News:  प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, खेत के पास बिजली की लाइन में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे चिंगारी खेत में जा गिरी और सूखी फसल ने तुरंत आग पकड़ ली। ग्रामीणों ने जैसे ही आग देखी, तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और खुद भी पानी की बाल्टियाँ और ट्रैक्टरों से आग बुझाने में जुट गए, लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती चली गई।

 ⁠

Read More :  Pendra Road Accident Live Video: सड़क पार कर रही थी महिलाएं… बाइक सवार तीन युवकों ने मार दी जोरदार टक्कर, खौफनाक हादसा CCTV में हुआ कैद

फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, पर फसल नहीं बच सकी

Bhopal Fire News:  कई किलोमीटर तक फैले खेतों में आग को काबू में लाना आसान नहीं था, लेकिन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक आग 15 एकड़ से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले चुकी थी। घटना से गांव के किसानों में गहरा दुख और निराशा है। उनका कहना है कि यह वही फसल थी जिसे उन्होंने पूरे साल दिन-रात मेहनत करके तैयार किया था, लेकिन एक झटके में सबकुछ खत्म हो गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।