Doctor Ko Dhamki Video: इस छोटी बात को लेकर भड़क उठा शराबी… डॉक्टर को मारने ले आया कुल्हाड़ी, सरेआम कर दी ये शर्मनाक हरकत, वीडियो हुआ वायरल
इस छोटी बात को लेकर बेहद उठा शराबी...Doctor Ko Danger Video: A drunkard got very angry over this small matter... brought an axe to kill
Doctor Ko Dhamki Video | Image Source | IBC24
- कानून का डर क्यों खत्म होता जा रहा है?
- एक चौकाने वाला मामला नर्मदापुरम से,
- डॉक्टर को मारने ले आया कुल्हाड़ी,
नर्मदापुरम: Doctor Ko Dhamki Video: जिले के ग्राम चंदवाड़ से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो सिर्फ एक घटना नहीं बल्कि ये दर्शाता है कि कैसे कुछ लोगों के दिल और दिमाग से कानून का डर खत्म होता जा रहा है।
Read More : CG Job Vacancy: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, यहां निकली बंपर नौकरी, 10वीं पास युवा कर सकते हैं आवेदन
Doctor Ko Dhamki Video: दरअसल गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों का नियमित टीकाकरण अभियान चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम सीरियल से बच्चों को टीका लगा रही थी ताकि किसी तरह की अव्यवस्था ना हो। इसी दौरान गांव निवासी मधुसूदन इवने अपनी बच्ची को लेकर टीकाकरण केंद्र पहुंचा। जब टीम ने उसे नंबर आने तक इंतजार करने को कहा तो वह ग्रामीण भड़क उठा। नशे की हालत में गाली-गलौज शुरू कर दी और कुछ ही देर में वह अपने घर से कुल्हाड़ी लेकर वापस लौट आया।
Doctor Ko Dhamki Video: डॉक्टर और आंगनवाड़ी स्टाफ को उसने खुलेआम धमकाया और हिंसा की धमकी दी। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी सहम गए लेकिन उन्होंने धैर्य से काम लिया और किसी तरह स्थिति को संभाला। घटना के बाद डॉक्टर राकेश लिल्हारे ने डोलरिया थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। सवाल यह है कि क्या अब स्वास्थ्य कर्मी भी अपने काम के दौरान सुरक्षित नहीं हैं?

Facebook



