Bhopal Hit and Run Case: नाबालिग ने स्कॉर्पियो से स्कूटी सवार को मारी टक्कर, ऑफिस जा रही बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
नाबालिग ने स्कॉर्पियो से स्कूटी सवार को मारी टक्कर...Bhopal Hit and Run Case: Minor hits scooty rider with Scorpio, bank manager going
भोपाल: Bhopal Hit and Run Case: अयोध्या नगर थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक नाबालिग चालक ने तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से स्कूटी सवार महिला बैंक मैनेजर को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान अमृता ओमकार के रूप में हुई है जो एचडीएफसी बैंक की शक्ति नगर शाखा में मैनेजर पद पर कार्यरत थीं।
Bhopal Hit and Run Case: घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है, जब अमृता ओमकार स्कूटी से अपने ऑफिस के लिए निकली थीं। जैसे ही वे अयोध्या बायपास स्थित नरेला शंकरी जोड़ के पास पहुंचीं सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अमृता गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
Bhopal Hit and Run Case: हादसे को अंजाम देने के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि कुछ दूरी पर स्थानीय लोगों ने वाहन को रोक लिया लेकिन चालक चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने बाद में आरोपी को हिरासत में ले लिया। जांच में सामने आया है कि वाहन एक नाबालिग चला रहा था जो अपने पिता की स्कॉर्पियो लेकर निकला था।
Read More : Bhilai Snatching Case: बहन को छोड़ने निकला था भाई… फिर रास्ते में बदमाशों ने जो किया, वो रोंगटे खड़े कर देगा
Bhopal Hit and Run Case: घटना के बाद नाबालिग के पिता ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और किसी अन्य व्यक्ति को चालक बताने की कोशिश की लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने पुष्टि की कि दुर्घटना के समय गाड़ी नाबालिग ही चला रहा था। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Facebook



