Bhopal Honeytrap News: वायरल कर दूंगी सेक्स वीडियो… धमकी देकर गर्लफ्रेंड करती थी ये डिमांड, डर में निगम कर्मचारी ने उठाया खौफनाक कदम, मोबाइल चैट्स देख पुलिस भी हैरान
Bhopal Honeytrap News: वायरल कर दूंगी सेक्स वीडियो... धमकी देकर गर्लफ्रेंड करती थी ये डिमांड, डर में निगम कर्मचारी ने उठाया खौफनाक कदम, मोबाइल चैट्स देख पुलिस भी हैरान
Bhopal Honeytrap News/Image Source: IBC24
- भोपाल में हनीट्रैप से टूटा निगम कर्मचारी
- ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर की आत्महत्या
- भोपाल में हनीट्रैप का खौफनाक अंत
भोपाल : Bhopal Honeytrap News: भोपाल के कोलार इलाके में नगर निगम के एक कर्मचारी द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि युवक हनीट्रैप और लगातार हो रही ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर यह कदम उठाने को मजबूर हुआ।
हनीट्रैप से टूटा निगम कर्मचारी (Bhopal crime news)
Bhopal Honeytrap News: परिजनों के अनुसार मृतक सलमान जो कि विवाहित और नगर निगम में कार्यरत था, को एक युवती ने प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद उसके निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे करीब 8 लाख रुपए वसूले गए। आरोप है कि युवती लगातार और अधिक रकम की मांग कर रही थी। परिजनों का कहना है कि युवती एक फर्जी टीआई के जरिए सलमान को धमकियां दिलवाती थी और झूठे रेप केस में फंसाकर जेल भिजवाने की धौंस दी जाती थी। लगातार मानसिक प्रताड़ना और दबाव से परेशान होकर सलमान ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर की आत्महत्या (municipal employee suicide Bhopal)
Bhopal Honeytrap News: परिजनों ने मृतक के मोबाइल फोन में मौजूद चैट, कॉल डिटेल्स और अन्य सबूत पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि सभी तथ्यों और साक्ष्यों की जांच के बाद की जाएगी, इसके पश्चात ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें
- जानिए कैसे 13000 का ऐप हो गया 13 करोड़ का? कौन है इसका मालिक जिसने मचा दी है इंटरनेट में खलबली…
- रात से लापता था कर्मचारी, सुबह कलेक्ट्रेट परिसर के टॉयलेट में इस हाल में मिली लाश, स्टेनो की रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप
- होटल के बाहर आधी रात युवक कर रहे थे शर्मनाक काम, महिलाओं ने टोका तो मचा बवाल, CCTV में कैद पूरी घटना
- इंस्टाग्राम पर इमोशनल स्टोरी… फिर छात्र ने किराए की कमरे में खुद को लगाई आग, परीक्षा से पहले आत्मदाह के कदम से मचा हड़कंप

Facebook


