Bhopal Power Crisis: आज राजधानी में नहीं आएगी बिजली, इन इलाकों में 5 घंटे तक रहेगी बिजली गुल, जानें पूरा शेड्यूल
आज राजधानी में नहीं आएगी बिजली...Bhopal Power Crisis: There will be no electricity in the capital today, there will be power cut in these
Bhopal Power Crisis | Image Source | IBC24
- राजधानी में आज आधे से 6 घंटे तक बिजली कटौती,
- करीब 20 इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित,
- कम्पनी के मेंटेनेंस चलते बाधित होगी बिजली व्यवस्था,
भोपाल: Bhopal Power Crisis: राजधानी भोपाल में आज कई इलाकों में बिजली कटौती होने वाली है। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस कार्यों के चलते कुछ क्षेत्रों में आधे घंटे से लेकर छह घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कटौती से करीब 20 इलाकों के उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
किन इलाकों में होगी बिजली कटौती?
Bhopal Power Crisis: भोपाल के विभिन्न इलाकों में बिजली कटौती सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक होगी। कुछ क्षेत्रों में यह कटौती सिर्फ आधे घंटे की होगी। मालीखेड़ी, शबरी नगर, पिपलिया बाज खां, विजय नगर, पटेल नगर, विजय मार्केट, बिहारी बस्ती, होशंगाबाद रोड, सागर रॉयल, नंदन पैलेस, फॉरच्यून ग्लोरी और चिनार फॉरच्यून इलाकों में बिजली कटौती होगी।
क्यों होगी बिजली कटौती?
Bhopal Power Crisis: बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, शहर में विद्युत आपूर्ति के सुचारू रखरखाव और मरम्मत कार्यों के लिए मेंटेनेंस किया जा रहा है। इसी कारण कुछ घंटों के लिए बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। फिलहाल, यह कटौती आज के लिए निर्धारित है, लेकिन बिजली विभाग अन्य दिनों में भी मेंटेनेंस के लिए शेड्यूल जारी कर सकता है।

Facebook



