Bhopal News: अभिनेता सैफ अली खान को बड़ा झटका, भोपाल नवाब की संपत्ति को लेकर हाईकोर्ट ने रद्द किया 25 साल पुराना फैसला
Actor Saif Ali Khan Bhopal Property: अदालत ने भोपाल ट्रायल कोर्ट के 25 साल पुराने फैसले को निरस्त करते हुए निर्देश दिया है कि संपत्ति विवाद की सुनवाई नए सिरे से की जाए।
saif ali khan, image source: saif X handle
- विवाद की जड़ नवाब हमीदुल्ला खान की पैतृक संपत्ति
- भोपाल ट्रायल कोर्ट के 25 साल पुराने फैसले को निरस्त किया
जबलपुर : bhopal news today, भोपाल नवाब हमीदुल्ला खान की पुश्तैनी संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने अभिनेता सैफ अली खान और उनके परिवार को बड़ा झटका दिया है। अदालत ने भोपाल ट्रायल कोर्ट के 25 साल पुराने फैसले को निरस्त करते हुए निर्देश दिया है कि संपत्ति विवाद की सुनवाई नए सिरे से की जाए।
साथ ही हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि ट्रायल कोर्ट को अब इस मामले की सुनवाई एक वर्ष के भीतर पूरी करनी होगी, और अंतिम फैसला सुनाना होगा। विवाद की जड़ नवाब हमीदुल्ला खान की पैतृक संपत्ति है, जिसे उनकी बड़ी बेगम की बेटी साजिदा सुल्तान को दे दिया गया था। साजिदा सुल्तान अभिनेता सैफ अली खान की परदादी थीं।
ट्रायल कोर्ट ने पहले उनके पक्ष में फैसला दिया था, लेकिन नवाब के अन्य वारिसों ने इस पर आपत्ति जताते हुए मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत संपत्ति के समान बंटवारे की मांग की थी। हाईकोर्ट ने उन दलीलों को गंभीरता से लेते हुए ट्रायल कोर्ट के पुराने निर्णय को कानूनी प्रक्रिया की दृष्टि से अपूर्ण बताया और मामला पुनः विचार के लिए वापस भेज दिया।
Actor Saif Ali Khan Bhopal Property, यह फैसला नवाब खानदान के लंबित संपत्ति विवाद को एक नई दिशा देगा और अभिनेता सैफ अली खान समेत अन्य परिवारजनों की कानूनी स्थिति को प्रभावित कर सकता है।
read more: Chhattisgarh में इस दिन तक मिलेगा 3 महीने का फ्री राशन! सरकार ने बढ़ाई तारीख

Facebook



