‘पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाओगे तो जमीन में गाड़ दिए जाओगे..’, चर्च में हनुमान चालीसा फाड़ने पर बीजेपी विधायक ने फादर को दी चेतावनी

BJP MLA Rameshwar Sharma warned the Church Father: चर्च में हनुमान चालीसा फाड़ने पर बीजेपी विधायक ने फादर को दी चेतावनी

‘पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाओगे तो जमीन में गाड़ दिए जाओगे..’, चर्च में हनुमान चालीसा फाड़ने पर बीजेपी विधायक ने फादर को दी चेतावनी

BJP MLA Rameshwar Sharma warned the Church Father

Modified Date: August 11, 2023 / 03:34 pm IST
Published Date: August 11, 2023 1:16 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर से हिंदूओं के सामने हनुमान चा​लीसा फाड़ने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने फादर को चेतावनी दी है। विधायक ने कहा, कि हनुमान जी का गदा उठ गया तो पता नहीं चलेगा। हनुमान चालीसा फाड़ने से हनुमान जी का आदर कम नहीं होगा। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाओगे तो जमीन में गाड़ दिए जाओगे। हम गुलामी की प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Read More: विधायक की पत्नी के अजीबोगरीब कारनामे, सरकारी स्कूल में अपनी जगह भेजतीं है प्राइवेट टीचर, खुद उठाती हैं म​हीने की पूरी तनख्वाह 

दरअसल, मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के हीरानगर क्षेत्र में स्थित एक चर्च में कुछ लोगों पर हनुमान चालीसा की प्रति फाड़ने का आरोप लगा है। हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया गया है कि गुरुवार को हीरा नगर क्षेत्र में दो ऑटो में सवार होकर 10 से 12 लोग आए और उन्होंने मां शारदा नगर स्थित चर्च के संदर्भ में जानकारी मांगी। जो लोग आए थे वह गुजरात के दाहोद के निवासी बता रहे थे और उनसे जब पूछा गया कि वे यहां किस लिए आए हैं तो उनका कहना था कि वह चर्च में सिलाई का काम सीखने आए हैं।

Read More: चर्च में हिंदुओं के सामने फाड़ी हनुमान चालीसा, कहा- तुम सभी को अपनाना चाहिए ईसाई धर्म, जानें फिर क्या हुआ

स्थानीय लोगों को कुछ आशंका हुई तो वे चर्च में पहुंच गए और वहां के नजारे को देखते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वहां मौजूद ईसाई धर्म से जुड़े कुछ लोग हनुमान चालीसा की प्रतियां फाड़ रहे थे। उपस्थित लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश भी किया, लेकिन माइकल मैथ्यू, जोमन जोसेफ, सेम जोसेफ, बैजू बी, अभिषेक नेत्राम ने कहा कि केवल बाइबल ही सही है तुम सभी ईसाई धर्म अपना लो।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में