8 Officers Suspended : मुख्यमंत्री ने 8 अफसरों ​को किया सस्पेंड, राजधानी के 90 डिग्री टर्निंग वाले आरओबी के निर्माण में लापरवाही पर हुई कार्रवाई

Chief Minister suspended 8 officers: इस मामले में दो सीई सहित सात इंजीनियर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। एक रिटायर एसई के खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी। इस प्रोजेक्ट में आरओबी का त्रुटिपूर्ण डिजाइन प्रस्तुत करने पर निर्माण एजेंसी एवं डिजाइन कंसल्टेंट, दोनों को ब्लैक लिस्ट किया है।

8 Officers Suspended : मुख्यमंत्री ने 8 अफसरों ​को किया सस्पेंड, राजधानी के 90 डिग्री टर्निंग वाले आरओबी के निर्माण में लापरवाही पर हुई कार्रवाई

MP Hindi News | Image Source | IBC24

Modified Date: June 29, 2025 / 12:00 am IST
Published Date: June 28, 2025 11:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दो सीई सहित सात इंजीनियर्स तत्काल प्रभाव से निलंबित
  • निर्माण एजेंसी एवं डिजाइन कंसल्टेंट, दोनों को ब्लैक लिस्ट
  • गंभीर लापरवाही में संज्ञान लेते हुए जाँच के आदेश

भोपाल: Chief Minister suspended 8 officers, भोपाल के 90 डिग्री टर्निंग वाले ऐशबाग आरओबी के निर्माण में हुई गंभीर लापरवाही पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 8 अफसरों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा है कि मैंने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर लोक निर्माण विभाग के 8 इंजीनियर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

इस मामले में दो सीई सहित सात इंजीनियर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। एक रिटायर एसई के खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी। इस प्रोजेक्ट में आरओबी का त्रुटिपूर्ण डिजाइन प्रस्तुत करने पर निर्माण एजेंसी एवं डिजाइन कंसल्टेंट, दोनों को ब्लैक लिस्ट किया है। आरओबी में आवश्यक सुधार के लिए कमेटी बनाई गई है। सुधार के बाद ही आरओबी का लोकार्पण किया जाएगा। जिन अफसरों पर कार्रवाई हुई है। उनके खिलाफ आरोप तय किए जाएंगे।

35-40 किमी प्रति घंटा से अधिक गति से गाड़ी नहीं चलाने का सुझाव

8 Officers Suspended , मामला सामने आने के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) से जांच करवाई थी। एनएचएआई ने ब्रिज को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार की थी जिसमें 35-40 किमी प्रति घंटा से अधिक गति से गाड़ी नहीं चलाने का सुझाव दिया गया है। इससे अधिक स्पीड में गाड़ी चली तो हादसा होने का खतरा है। ऐसे में इस ब्रिज को रिडिजाइन करने का फैसला लिया गया है।

 ⁠

सस्पेंड किये गए अधिकारियो में जीपी वर्मा, मुख्य अभियंता,संजय खांडे, मुख्य अभियंता, जावेद शकील, कार्यपालन यंत्री, शबाना रज्जाक, कार्यपालन यंत्री (डिजाइन), शानुल सक्सेना, सहायक यंत्री (डिजाइन),उमाशंकर मिश्रा, उपयंत्री, रवि शुक्ला, उपयंत्री, एमपी सिंह, सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री शामिल है।

गंभीर लापरवाही में संज्ञान लेते हुए जाँच के आदेश

सीएम डॉ मोहन यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ”ऐशबाग आरओबी के निर्माण में हुई गंभीर लापरवाही में मैंने संज्ञान लेते हुए जाँच के आदेश दिये थे। जाँच रिपोर्ट के आधार पर लो.नि.वि. के 8 इंजीनियर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दो सीई सहित सात इंजीनियर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। एक सेवानिवृत एसई के खिलाफ विभागीय जाँच की जायेगी। इस प्रोजेक्ट में आरओबी का त्रुटिपूर्ण डिजाईन प्रस्तुत करने पर निर्माण एजेंसी एवं डिजाईन कंसल्टेंट, दोनों को ब्लैक लिस्ट किया गया है। आरओबी में आवश्यक सुधार के लिए कमेटी बनाई गयी है। सुधार के बाद ही आरओबी का लोकार्पण किया जाएगा।”

read more: कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप पर बड़ा खुलासा, शादी से मना करने पर गॉर्ड के कमरे में किया सामूहिक बलात्कार, आरोपी छात्र संगठन का नेता

read more:  Vande Bharat: बिहार चुनाव ‘वोटर लिस्ट’ पर टकराव! चुनाव से ऐन पहले इसकी जरूरत क्यों पड़ी? देखिए पूरी रिपोर्ट


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com