MP Government New App: अब हर शख्स से जुड़ी एमपी सरकार! सीएम डॉ. मोहन यादव ने लॉन्च किया ये नया एप, जानें इसमें क्या मिलेगी जानकारी

MP Government New App: अब हर शख्स से जुड़ी एमपी सरकार! सीएम डॉ. मोहन यादव ने लॉन्च किया ये नया एप, जानें इसमें क्या मिलेगी जानकारी |

MP Government New App: अब हर शख्स से जुड़ी एमपी सरकार! सीएम डॉ. मोहन यादव ने लॉन्च किया ये नया एप, जानें इसमें क्या मिलेगी जानकारी

MP Government New App | Source : MPDPR

Modified Date: March 26, 2025 / 07:16 am IST
Published Date: March 26, 2025 7:16 am IST
HIGHLIGHTS
  • सीएम ने जनसंपर्क विभाग द्वारा विकसित मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया।
  • जनसम्पर्क विभाग के पोर्टल mpinfo.org का Android Based मोबाइल ऐप तैयार किया गया है।
  • मोबाइल ऐप में मुख्यमंत्री के लाइव कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।

भोपाल।MP Government New App: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में जनसंपर्क विभाग द्वारा विकसित मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया। इस ऐप से प्रदेशवासियों को सरकार की नीतियों, योजनाओं और महत्वपूर्ण समाचारों की त्वरित व सटीक जानकारी सीधे मोबाइल पर ही प्राप्त हो सकेगी।

read more: MP News: अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का राज्य स्तरीय सम्मेलन आज! सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे शुभारंभ, विभागीय अधिकारी भी रहेंगे मौजूद

MP Government New App : मोबाइल ऐप पर समाचार, फोटो गैलरी, वीडियो गैलरी, मंत्री परिषद के निर्णय, आलेख, विभिन्न विभागों की वेबसाइट के लिंक, जिलों के समाचार तथा मंत्रिमंडल के सदस्यों, कमिश्नर और कलेक्टर की सूची आसानी से प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. सुदाम खाड़े, संचालक जनसम्पर्क अंशुल गुप्ता तथा सोशल मीडिया विशेषज्ञ उपस्थित थे।

 ⁠

क्या होगा इस एप से फायदा?

आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. खाड़े ने अवगत कराया कि जनसम्पर्क विभाग के पोर्टल mpinfo.org का Android Based मोबाइल ऐप तैयार किया गया है। मोबाइल ऐप में मुख्यमंत्री के लाइव कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा। मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगण से जुड़े समाचार सिंगल क्लिक पर ऐप में उपलब्ध होंगे। ऐप पर स्क्रीन रीडर की भी सुविधा दी गई है, जिससे यूजर आसानी से समाचार सुन सकेंगे।

उन्होंने बताया कि ऐप में वॉइस सर्च की सुविधा दी गई है, जिससे यूजर आसानी से आवश्यकता अनुसार कंटेंट सर्च कर सकते हैं। ऐप पर व्हाट्सऐप एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करने की लिंक भी दी गई है, इससे सुगमता से कंटेट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया जा सकेगा। मोबाइल ऐप पर पुश नोटिफिकेशन की सुविधा भी दी गई है, इसके माध्यम से समाचार को सभी यूजर्स तक पुश किया जा सकता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years