MP News : छिंदवाड़ा में सीएम डॉ. मोहन यादव ने चौंकाया, कमलनाथ के बेहद करीबी विधायक को दिलाई BJP की सदस्यता, पूर्व मुख्यमंत्री को लेकर कही ये बात
CM Dr. Mohan Yadav surprised in Chhindwara, gave membership of BJP to an MLA very close to Kamal Nath, said this about the former Chief Minister
Statement of CM Dr. Mohan Yadav : भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रदेश के मुखिया के रूप में 100 दिन से ज्यादा हो चुके है। जहां एक तरफ उनके मुख्यमंत्री के रूप में लिए फैसले की सराहना हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ लगातार विपक्ष को भी चारो खाने चित करते जा रहे है। विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रयासों से कांग्रेस को बड़ा झटका मिला है और वो भी कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कमलनाथ के करीबी और अमरवाड़ा से विधायक कमलेश शाह ने आज कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया और विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया।
अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और विधायक पद से इस्तीफा देकर मुख्यमंत्री निवास में बीजेपी में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कमलेश शाह को बीजेपी की सदस्यता दिलाई इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ,पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पार्टी का दुपट्टा उढाकर कमलेश शाह का भाजपा में स्वागत किया। अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र भी दे दिया है। जिसे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने स्वीकार कर लिया। मौजूदा विधानसभा में कमलेश शाह पहले विधायक हैं। जिन्होंने दल बदला है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज पूरा प्रदेश मोदीमय है। जिनकी तीन पीढ़ियां विधायक रह चुकी हैं। वह आज कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कमलेश शाह ने बीजेपी की सदस्यता ली है। कमलनाथ के व्यवहार के कारण वह बीजेपी में शामिल हुए। छिंदवाड़ा में गड़बड़ है और उसके उदाहरण निकालकर सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के विधायक दल की बैठक में आज खुशी का मौका आया है।
जब छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा से विधायक कमलेश शाह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। अभी छिंदवाड़ा से भाजपा विधायक नहीं हैं। हमारे साथ प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी, सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश जी, लोकसभा प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह जी, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय जी, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी हम सब ने मिलकर स्वागत किया। छिंदवाड़ा से गौड़वाना समाज का प्रमुख व्यक्ति बीजेपी परिवार में शामिल हुआ है। हमारी अपनी ओर से बधाई। छिंदवाड़ा निश्चित रूप से मोदी मय हुआ है। ये उसी का असर दिख रहा है।
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “पूरा प्रदेश और पूरा देश मोदीमय हो गया इसका उदाहरण है कि कांग्रेस के जिनके 3 पीढ़ियों से विधायक रहे, वहां के पुराने राज परिवार से आए विधायक कमलेश शाह आज भाजपा में शामिल हुए…पूरा प्रदेश भाजपा मय हो रहा है।” https://t.co/lnuRG6U7C8 pic.twitter.com/7ihoCcz5NW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024

Facebook



