CM Mohan Yadav Big Announcement: सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान, अब MP के कॉलेजों में दो शिफ्टों में होगी पढ़ाई, रोजगार देने वाली शिक्षा पर जोर
सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान...CM Mohan Yadav Big Announcement: Now studies will be done in two shifts in MP colleges, emphasis
CM Mohan Yadav Big Announcement | Image Source | IBC24
- MP के सरकारी कॉलेजों में बड़ा बदलाव,
- अब 2 शिफ्ट में लगेंगे, स्टेट लेवल पर होगी ग्रेडिंग,
- रोजगार देने वाली शिक्षा पर जोर,
भोपाल: CM Mohan Yadav Big Announcement: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में प्रदेश के युवाओं के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का ऐलान किया। उन्होंने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाने की बात कही।
युवाओं के लिए ज्ञान महाकुंभ का आयोजन
CM Mohan Yadav Big Announcement: मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं के मार्गदर्शन और प्रेरणा के लिए एक विशाल “ज्ञान महाकुंभ” आयोजित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों को शामिल किया जाए, ताकि युवाओं को नवीनतम ज्ञान और दिशा मिल सके।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की योजना
CM Mohan Yadav Big Announcement: मुख्यमंत्री ने महाविद्यालयों में कम से कम एक बार हर वर्ष बड़े वैज्ञानिकों को आमंत्रित करने की बात कही। उनका उद्देश्य विद्यार्थियों के साथ वैज्ञानिकों का जीवंत संवाद और समूह चर्चा आयोजित कर, उनकी विज्ञान और तकनीकी ज्ञान में वृद्धि करना है। यह पहल विद्यार्थियों को सशक्त और प्रेरित करेगी। प्रदेश में युवाओं के सामान्य ज्ञान में वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री ने हर संभाग में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इससे युवा देश-दुनिया में हो रहे नवाचारों और घटनाओं से अवगत रहेंगे और उनका ज्ञान व्यापक होगा।
Read More : MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा फैसला, नरवाई जलाई तो नहीं मिलेगा किसान कल्याण योजना का लाभ
महाविद्यालयों की ग्रेडिंग प्रणाली और पुरस्कार
CM Mohan Yadav Big Announcement: मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी महाविद्यालयों की स्टेट लेवल पर ग्रेडिंग करने की बात कही। इसके अंतर्गत, सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय, सर्वश्रेष्ठ प्राचार्य और सर्वश्रेष्ठ शिक्षक को सम्मानित करने की परंपरा शुरू करने का प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री ने महाविद्यालयों में शोध केंद्रों के स्थापना का भी प्रस्ताव रखा, ताकि शोध कार्यों को बढ़ावा मिले। उन्होंने यह भी कहा कि उन क्षेत्रों में जहां महाविद्यालयों की आवश्यकता है, विशेषकर जनजातीय क्षेत्रों में नए महाविद्यालयों की स्थापना की जाए।
बीएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम की वृद्धि
CM Mohan Yadav Big Announcement: वर्ष 2021-22 के अखिल भारतीय सर्वेक्षण के अनुसार, मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश का सकल नामांकन अनुपात (GER) अखिल भारतीय औसत से अधिक है। जबकि अखिल भारतीय औसत 28.4 प्रतिशत है, मध्यप्रदेश का GER 28.9 प्रतिशत है, जो प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के महाविद्यालयों में बीएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रमों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया। इससे विद्यार्थियों को कृषि और कृषि आधारित उद्योगों में रूचि बढ़ेगी और उन्हें रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
दो शिफ्ट में अध्यापन कार्य और सेमेस्टर सिस्टम
CM Mohan Yadav Big Announcement: मुख्यमंत्री ने महाविद्यालयों में दो शिफ्ट में अध्यापन कार्य चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेमेस्टर सिस्टम को जारी रखा जाए, ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए और वे आसानी से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें। मुख्यमंत्री ने शासकीय विश्वविद्यालयों में प्राध्यापकों की भर्ती मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से करने का निर्देश दिया। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 के अंतर्गत सेमेस्टर के माध्यम से परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी करने की बात भी कही।

Facebook



