CM Mohan Yadav Today Program: आज इन तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम यादव, पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे चुनाव प्रचार
CM Mohan Yadav Today Program: आज इन तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम यादव, पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे चुनाव प्रचार
Bengaluru Interactive Session
भोपाल। इन देशभर में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। वहीं तीसरे चरण के मतदान भी पूरे हो चुके हैं। इस बीच सभी राजनीतिक पार्टियां चौथे चरण के मतदान के लिए ऐठी-चोटी का बल लगा रहे हैं। तो वहीं बीजेपी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में आज सीएम मोहन यादव खण्डवा, खरगौन, देवास लोकसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे। जहां वे चौथे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। साथ ही कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।
Read More: SarkarOnIBC24: MP में कम मतदान..मंत्री परेशान! तीसरे चरण में भी घटा मतदान प्रतिशत
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज खण्डवा, खरगौन, देवास लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे। सीएम यादव सुबह 10.40 बजे खण्डवा लोकसभा क्षेत्र के भीकनगांव विधानसभा के हेलापड़ाव में जनसभा करेंगे। जहां वे वे खंडवा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे।
इसके बाद सीएम मोहन यादव दोपहर 12.15 बजे खरगौन लोकसभा क्षेत्र के पानसेमल विधानसभा के निवाली में जनसभा करेंगे और दोपहर 1.45 बजे बड़वानी विधानसभा में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री का स्वागत कार्यक्रम दोपहर 3 बजे खण्डवा लोकसभा क्षेत्र के बागली से देवास तक 61 कि.मी.तक होगा। वहीं शाम 7 बजे सीएम यादव देवास लोकसभा क्षेत्र के देवास में जनसभा और रोड शो करेंगे।

Facebook



