CM Mohan Yadav Tour: सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन जिलों के दौरे पर, सामूहिक विवाह समेत कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन जिलों के दौरे पर...CM Mohan Yadav Tour: CM Dr. Mohan Yadav will be on tour of these districts today, will participate

CM Mohan Yadav Tour: सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन जिलों के दौरे पर, सामूहिक विवाह समेत कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

CM Mohan Yadav Tour | Image Source | IBC24

Modified Date: May 8, 2025 / 08:38 am IST
Published Date: May 8, 2025 8:38 am IST
HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज का कार्यक्रम,
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज व्यस्त दौरा,
  • सामूहिक विवाह से लेकर सुशासन बैठक में शामिल होंगे,

भोपाल: CM Mohan Yadav Tour:  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज का दिन कई महत्वपूर्ण बैठकों और स्थानीय आयोजनों में सहभागिता के साथ व्यस्त रहने वाला है। उनके कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास से होगी, जहां वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सागर जिले के रजाखेड़ी बजरिया में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे।

Read More : Blackout in Rawalpindi: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में हड़कंप! रावलपिंडी में ब्लैकआउट, खाली कराए गए बॉर्डर से सटे गांव

CM Mohan Yadav Tour:  इसके बाद मुख्यमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान पहुंचेंगे जहां सुशासन और विकास से जुड़े विषयों पर बैक-टू-बैक बैठकें आयोजित की जाएंगी। सुबह 11:30 बजे वे नीति आयोग की प्रस्तावित बैठक की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे। दोपहर 1:30 बजे आगामी कार्य योजनाओं और विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को लेकर भी एक अहम बैठक होगी जिसमें विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।

 ⁠

Read More : BLA Attacked Pakistan Army: बलूचिस्तान में बड़ा हमला! 12 पाकिस्तानी सैनिक ढेर, BLA ने ली जिम्मेदारी

CM Mohan Yadav Tour:  शाम 6 बजे मुख्यमंत्री वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे जो पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय सहभागिता को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित होगा। दिन का समापन मुख्यमंत्री डॉ. यादव रात 8 बजे होटल कैलाश रेसिडेंसी, पटेल नगर में आयोजित एक अन्य स्थानीय कार्यक्रम में सहभागिता के साथ करेंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।