CM Mohan Yadav Tour : सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल...CM Mohan Yadav Tour: CM Dr. Mohan Yadav will participate in these big programs

CM Mohan Yadav Tour : सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

CM Yadav congratulated Team India/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: February 28, 2025 / 10:48 am IST
Published Date: February 28, 2025 10:48 am IST

भोपाल : CM Mohan Yadav Tour :  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनके दिनभर के कार्यक्रमों में विज्ञान दिवस समारोह, सांस्कृतिक एवं किसान सम्मेलन, धार्मिक स्थलों का अवलोकन और शैक्षणिक संस्थान का दौरा शामिल है।

Read More : VIP Security Big Review: भाजपा के 32 नेताओं की सुरक्षा एक झटके में ख़त्म.. गृह मंत्रालय के इस फैसले से मचा हड़कंप, सामने आई ये वजह

CM Mohan Yadav Tour :  सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री भोपाल के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रदेश में विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में हो रही प्रगति पर चर्चा की जाएगी। सुबह 11:40 बजे मुख्यमंत्री भोपाल से गढ़ाकोटा, जिला सागर के लिए रवाना होंगे, जहां वे विभिन्न जनहितकारी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दोपहर 12:30 बजे गढ़ाकोटा में सांस्कृतिक मेला रहस और किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री की उपस्थिति रहेगी। इस दौरान वे किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं पर संवाद करेंगे और प्रदेश के कृषि विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

 ⁠

Read More : Face To Face Madhya Pradesh: कुंभ खत्म, सियासत जारी..कौन है असली भगवाधारी? क्या राहुल गांधी ने जान बूझकर महाकुंभ से दूरी बना रखी

CM Mohan Yadav Tour :  दोपहर 2:25 बजे मुख्यमंत्री मकरोनिया पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे और संत रविदास मंदिर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 3:00 बजे मुख्यमंत्री मकरोनिया में विधायक प्रदीप लारिया के निवास पर पहुंचेंगे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। शाम 4:45 बजे मकरोनिया से मुख्यमंत्री वापस भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 5:00 बजे भोपाल में ट्रेक्नोकेटस ग्रुप इंस्टीट्यूट में आयोजित प्लेसमेंट डे समारोह में मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस अवसर पर वे युवाओं को रोजगार के अवसरों और सरकार की विभिन्न रोजगार योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।