MP Election 2023: बच्चे की चिट्ठी पर इमोशनल हुए सीएम शिवराज, भांजे मिस्बाह को मिला ‘मामा’ का प्यार…
CM Shivraj became emotional on child's letter इन दिनों मध्य प्रदेश में चुनावी शबाब अब पूरे चरम पर है। राजनीतिक पार्टियां इस बीच जमकर सभाएं व यात्राएं कर रही हैं।
MP Assembly Election 2023
CM Shivraj became emotional on child’s letter: भोपाल। इन दिनों मध्य प्रदेश में चुनावी शबाब अब पूरे चरम पर है। राजनीतिक पार्टियां इस बीच जमकर सभाएं व यात्राएं कर रही हैं। वहीं इसी क्रम में बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा के समर्थन में सीएम शिवराज सिंह ने भोपाल में एक रोड़ शो किया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान का एक बार फिर संवेदनशील रूप देखने को मिला।
सीएम से मिलने एक बच्चा मंच पर आया। उसने एक चिट्ठी सीएम शिवराज को थमाई। मुख्यमंत्री ने बच्चे की चिट्ठी पढ़ते हुए कहा कि, मिस्बाह बेटे ने मुझे एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में उसने लिखा है कि, शिवराज मामा…निवेदन है कि, मेरे अब्बा 4 महीने से बीमार हैं वो चल नहीं पा रहे हैं, उनके पांव काम नहीं कर रहे हैं।
तुम्हारे पापा जल्द ही ठीक होंगे- सीएम शिवराज सिंह
इसके बाद उसी समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरे मंच से ही ऐलान किया कि, मैं अभी तुम्हारे अब्बा से मिलूंगा और जो तुमने कहा है कि, मामा उनके इलाज में मदद करो बेटा पूरा इलाज होगा चिंता मत करना। वहीं आगे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने कहा कि, मिस्बाह जैसे भांजों को ये मामा कभी निराश नहीं करेगा। तुम्हारे पापा जल्द ही ठीक होंगे।
कमल नाथ की उम्र 77 साल है, राहुल ने 72 बताई – सीएम शिवराज
CM Shivraj became emotional on child’s letter: वहीं अपनी इस चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि, कांग्रेस ने तो सत्यानाश कर दिया था। कल राहुल बाबा आए कहते हैं, मोहब्बत की दुकान, लेकिन झूठ की दुकान खोलते हैं। पता नहीं मामा पर कितने आरोप लगा दिए। मामा झूठा, मामा बेईमान। सीएम शिवराज सिंह ने आगे अपने इस संबोधन में आगे कहा कि, अच्छा, बोलते-बोलते यह भी बोल गए कि, कमलनाथ की उम्र 72 साल है। राहुल गांधी उम्र बताते तो सही बताते, 77 साल की उम्र 72 साल बता रहे हैं। अभी तो मैं जवान हूं कितने झूठ बोले?
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



