Lakshman Singh Controversial Statement: कांग्रेस के ‘डुकरों’ को हो जाना चाहिए रिटायर! दिग्विजय सिंह के छोटे भाई का बड़ा बयान
Lakshman Singh Controversial Statement ये क्या बोल गए दिग्गी राजा के छोटे भाई ?? राहुल गांधी बड़े नेता नहीं हैं, कांग्रेस दलालों से भरी हुई है
Lok sabha Chunav 2024
Lakshman Singh Controversial Statement: भोपाल। कांग्रेस के पूर्व विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह का अपने ही नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। लक्ष्मण सिंह ने इशारों में बुजुर्ग नेताओं के रिटायरमेंट लेने की नसीहत दी है।
Lakshman Singh Controversial Statement: ट्वीट में कांग्रेस के बुजुर्ग नेताओं को डुकर कहने पर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि डुकर कोई अपशब्द नहीं है,मैं भी डुकर ही हूं। मैंने कांग्रेस के डुकरो (बुजुर्गों) के लिए कहा था कि वो कब तक मेहनत करेंगे उनके कंधों पर हमारे नौजवान नेता कब तक बोझ डालेंगे।
Lakshman Singh Controversial Statement: लक्ष्मण सिंह ने आलकमान को फिर से नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस दलालों की वजह से चुनाव हार रही है। दलालों को कांग्रेस से भगाइये पार्टी सरकार बनाएगी। लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी के लिए कहा कि वो बड़े नेता नहीं हैं,मैं आज भी कहता हूं। हम सब सामान्य कार्यकर्ता हैं।
ये भी पढ़ें- CM Kejriwal Apologized: सीएम केजरीवाल हुए सरेंडर, कोर्ट से मांगी माफी, कहा- वीडियो रिट्वीट करके गलती की
ये भी पढ़ें- MP Politics News: “राहुल गांधी बड़े नेता नहीं हैं,कांग्रेस दलालों से भरी हुई है” ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता

Facebook



