Corruption Free india for a Developed Nation campaign लोकायुक्त ने बताई भारत में करप्शन की कहानी, चुनावी प्रक्रिया से ही ऐसे शुरू होता है भ्रष्टाचार

Corruption Free india for a Developed Nation campaign Lokayukta told the story of corruption in India लोकायुक्त ने बताई भारत में करप्शन की कहानी, चुनावी प्रक्रिया से ही ऐसे शुरू होता है भ्रष्टाचार

Corruption Free india for a Developed Nation campaign लोकायुक्त ने बताई भारत में करप्शन की कहानी, चुनावी प्रक्रिया से ही ऐसे शुरू होता है भ्रष्टाचार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: November 5, 2022 11:28 am IST

Corruption Free india for a Developed Nation campaign भोपाल: अकसर हमारे जहन ये सवाल भी उठता है कि आखिर राजनीतिक दल करोड़ों-अरबों रुपये लड़ते जरूर हैं।लेकिन यह पैसा आता कहा से है। इसका सटीक जबाव भ्रष्टाचार से लड़ने वाली राज्य की सबसे प्रमुख संस्था लोकायुक्त के दूसरे सबसे प्रमुख व्यक्ति उपलोकायुक्त जस्टिस एसके पालो ने दिया।उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चुनाव को ही भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार बताया।उपलोकायुक्त ने कहा कि कोई राजनीतिक दल जब चुनाव लड़ता है। तो उनको बहुत सारे पैसों की जरूरत होती है।लेकिन उनके पास कमाई का कोई साधन नहीं है।

Read More: भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी, 5 दिसंबर को होगा मतदान, 8 दिसंबर को घोषित होंगे परिणाम

करप्शन फ्री इंडिया फॉर डेवल्प्ड नेशन कार्यक्रम में कही ये बात 

Corruption Free india for a Developed Nation campaign खर्च तो वे बहुत करते हैं,और फिर वहीं से करप्शन के बीज डल जाते हैं।हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वे किसी पर्टिकुलर राजनीतिक दल के बारे में बात नहीं कर रहे हैं।उन्होंने यह बात सीबीआई द्वारा सतर्कता सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम करप्शन फ्री इंडिया फॉर डेवल्प्ड नेशन के मुख्य अतिथि बतौर कही। सिस्टम की पोल खोलते वक्त उन्होंने यह भी कहा कि सिस्टम से इस दिक्कत को कैसे हटाएंगे इस पर चुनाव आयोग को विचार करना है।जस्टिस पालो ने ये भी कहा कि करप्शन से सबसे ज्यादा पीड़ित आम आदमी है।

 ⁠

Read More: प्रदेश में चार दिनों में हुई 69,783 मीट्रिक टन धान की खरीदी, कोसनों को टोकन तुंहर हाथ एप्प से मिल रही मदद 

करप्सन की वजह से कंपनी नहीं लगाती प्लांट

Corruption Free india for a Developed Nation campaign करप्शन के चलते ही देश की अर्थव्यवस्था को भी बहुत नुकसान होता है। उदाहरण भी दिया कि, आप समझें कि बड़ी बड़ी कंपनियां जो यहां फैक्ट्री लगाती है। लेकिन कई कंपनियां आने से इसलिए इंकार कर देती है क्योंकि करप्शन है। करप्शन फ्री करने से देश की अर्थव्यवस्था को भी बहुत फायदा होगा। कार्यक्रम में सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर रमनीश गिर, भोपाल ब्रांच के एचओडी डीआईजी प्रमोद कुमार मांझी, सीपीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर जेआर मीणा सहित तमाम केंद्रीय कार्यालयों के विभाग प्रमुख मौजूद थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Read More: Sky Shop in Train अब चलती ट्रेन में मिलेगा आयुर्वेदिक आहार, दवाइयां और मेकअप किट, रेलवे ने शुरू की स्काई शॉप योजना


लेखक के बारे में