Sky Shop in Train अब चलती ट्रेन में मिलेगा आयुर्वेदिक आहार, दवाइयां और मेकअप किट, रेलवे ने शुरू की स्काई शॉप योजना

Sky Shop in Train Now ayurvedic diet, medicines and make-up kit will be available in the moving train, अब चलती ट्रेन में मिलेगा आयुर्वेदिक आहार, दवाइयां और मेकअप किट, रेलवे ने शुरू की स्काई शॉप योजना

Sky Shop in Train अब चलती ट्रेन में मिलेगा आयुर्वेदिक आहार, दवाइयां और मेकअप किट, रेलवे ने शुरू की स्काई शॉप योजना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: November 5, 2022 10:59 am IST

Sky Shop in Train भोपाल: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है यदि आप ट्रेन में यात्रा कर रहे है। तो अब आप चलती ट्रेन में आयुर्वेदिक आहार, दवाइयां और मेकअप किट ऑर्डर कर सकते है। क्योंकि स्काय शॉप इन ट्रेन योजना भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली गाड़ियों में शुरू हो गई है। रेल यात्रियों को चलती ट्रेन में आयुर्वेदिक आहार मिलेगा।इसके अलावा दवाइयां और मेकअप का सामान भी यात्री ट्रेन में ऑर्डर कर सकेंगे।ट्रॉलीमैन ऑर्डर के अनुसार यात्री की बर्थ पर सामान, खाना डिलीवर करेगा।इसके लिए यात्रियों को ऑनलाइन ऑर्डर देना होगा।

Read More: कर्मचारियों के नियमितीकरण-वेतन पर सामने आया नया अपडेट, हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला, जानें क्या कहा?

रतलाम रेल मंडल ने शुरू की योजना

Sky Shop in Train हाल ही में रतलाम सहित कुछ रेल मंडलों ने इक्का-दुक्का ट्रेनों में ‘स्काय शॉप इन ट्रेन’ नाम से ये योजना शुरू की है। फिलहाल भोपाल से गुजरने वाली बेंगलुरू राजधानी, जीटी एक्सप्रेस, केरल एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस समेत 11 ट्रेनों में ये सुविधा आईआरसीटीसी के माध्यम से दिसंबर से मिलेगी। ये योजना 3 साल पुरानी है, लेकिन कोरोना सहित अन्य कारणों से इसकी शुरुआत नहीं हो सकी थी। इस बार यात्रियों ने कई मंडलों से चलती ट्रेन में दवाइयां सहित जरूरी सामान और परहेजी खाना उपलब्ध करवाने की मांग की है।

 ⁠

Read More: ‘मैं अच्छा नहीं दिखता’ इसलिए नहीं मिलते ज्यादा लीड रोल, मशहूर एक्टर का छलका दर्द 

इन प्रमुख सामानों की होगी बिक्री

Sky Shop in Train इस कारण रेलवे ने सभी मंडलों में ‘स्काय शॉप इन ट्रेन योजना’ को नए सिरे से शुरू करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि आयुर्वेदिक आहार का चलन लगातार बढ़ रहा है।आयुर्वेदिक आहार शरीर की प्रकृति पर आधारित होता है।यह आहार शरीर को बीमारियों से दूर रखता है और उसे पोषण देता है।ट्रेनों में मिलने वाले आहार में मंड, पेया, विलेपी ,यवागू खिचड़ी का उपयोग किया जाएगा।यह भोजन रेडी टू ईट होगा। जो यात्रियों को उनकी सीट पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। यवागू खिचड़ी को हार्ट की बीमारी और डायबिटीज से ग्रसित मरीजों के लिए काफी अच्छा माना जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Read More: बोर्ड परीक्षा के एग्जाम पैटर्न में किया गया बड़ा बदलाव, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश 


लेखक के बारे में